6,6,6,6,6,4,4,4.... 15 fours, 7 sixes, Rishabh Pant thrashed the bowlers, 128 runs in 63 balls

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हमेशा से तेज खेलने के लिए जाने जाते हैं। मैच की सिचुएशन चाहे जो हो वो कभी भी गेम को स्लो नहीं होने देते और लगातार स्कोरबोर्ड को चलाते रहते हैं। हालांकि इस दौरान कई बार वह आउट भी हो जाते है। लेकिन जब कभी वह टिक जाते हैं, तो इतिहास रच देते हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से निकले एक ऐसे ही आतिशी पारी के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें उन्होंने अन्य खिलाड़ियों के आउट होने के बावजूद लगातार बड़े शॉट्स खेलना जारी रखा और 128 रन बना डाले।

बिना रूके Rishabh Pant ने ठोक दिए 128 रन

Rishabh Pant 128

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने क्रिकेट करियर में कई दमदार पारियां खेली हैं। लेकिन हम जिस पारी की बात कर रहे हैं यह आईपीएल 2018 सीजन के दौरान देखने को मिली थी। यह पारी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेली थी। उन्होंने डीसी की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रन बनाए थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 203.17 का रहा था। उन्होंने इस पारी के दौरान 15 चौके और 7 छक्के जड़े थे।

3 विकेट गिरने के बाद दिखाया था रौद्र रूप

Daredevils vs SRH, 42nd match at Delhi,

दरअसल, डीसी और एसआरएच के बीच हुए मैच में डीसी की टीम ने 43 रन पर ही 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने मैदान के चारों ओर बड़े-बड़े हिट्स लगाने शुरू कर दिए। इसके बदौलत उनकी टीम ने जैसे-तैसे 187/5 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि पंत की यह ऐतिहासिक पारी उनके टीम के कुछ ख़ास काम नहीं आ सकी, क्योंकि एसआरएच ने यह मैच 9 विकटों से जीत लिया।

एसआरएच ने 9 विकटों से जीता मैच

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दमदार शतक के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे। इसके बाद हैदरबाद की टीम ने 18.5 ओवर्स में ही 191/1 रन बनाकर 188 रनों का टारगेट चेस कर लिया। इस दौरान एसआरएच की ओर से शिखर धवन और केन विलियमसन ने सबसे अधिक रन बनाए। धवन ने इस दौरान 92 जबकि विलियमसन ने 83 रन की पारी खेली। इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच शिखर धवन रहे।

यह भी पढ़ें: इस टीम को पहले ही थमा देनी चाहिए IPL 2025 की ट्रॉफी, 16 के 16 जीतेगी मैच, किसी के लिए भी हराना लगभग नामुमकिन