बेन स्टोक्स (Ben Stokes): बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस समय दुनिया के सर्वेश्रेष्ठ आलराउंडर है. उन्होंने अपनी टीम को कई ऐसे असंभव मैच जिताये है. स्टोक्स की 2019 वर्ल्ड कप फाइनल और हेडिंग्ले टेस्ट मैच में खेली गयी पारियों को शायद ही कोई भूल सकता है.
उन्होंने उन दोनों मैचों में सामने वाली टीम के हाथों से जीत छीन ली थी. बेन स्टोक्स जब से इंग्लैंड की टीम के कप्तान बने है तब से ही उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा हो गया है. उनकी बल्लेबाजी के आगे बड़े सा बड़ा गेंदबाज भी डरता है. वो जब लय में होते है तब वो किसी भी मैच को अपनी टीम के हाथ से मैच छीन लेते है.
Ben Stokes ने खेली थी धमाकेदार पारी
इस आर्टिकल में हम बेन स्टोक्स की उस ताबड़तोड़ पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. इस मैच में बेन स्टोक्स ने 338 मिनट तक क्रीज़ में बिताये थे जिस दौरान उन्होंने 198 गेंदे खेली थी और 30 चौके और 11 छक्कों की मदद से 258 रन बनाये थे. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 130 का था. स्टोक्स ने इस पारी में 188 रन बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
स्टोक्स और बेयरस्टो ने लगाया था शतक
दरअसल ये मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच साल 2016 में खेला गया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स के 258 रन और जॉनी बेयरस्टो के 150 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 629 रनों पर 6 विकेट में घोषित की थी. अफ्रीका की तरफ से रबादा ने सबसे घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे.
साउथ अफ्रीका ने किया पलटवार
साउथ अफ्रीका की टीम ने भी इस मैच में अच्छी लड़ाई दिखाई. अफ्रीका की तरफ से कप्तान हाशिम अमला ने दोहरा शतक लगाया और तेम्बा बावुमा के शतक के चलते अफ्रीका ने भी अपनी पहली पारी 627 रनों पर घोषित की थी. अफ्रीका की तरफ से डिविलियर्स और डुप्लेसिस ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था.
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन समय कम होने के कारण मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 159 रन ही बना पायी थी. दूसरी पारी में अफ्रीका की बल्लेबाजी नहीं आयी थी जिसकी वजह से मैच ड्रा हो गया था.