6,6,6,6,6,4,4,4..... 39 fours, 9 sixes: Heinrich Klaasen's storm, created new history with his innings of 292 runs!

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen): हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) इस समय वाइट बॉल फॉर्मेट में सबसे खतनाक बल्लेबाजों में से एक है. वो स्पिन गेंदबाजों के तो काल है उनके सामने स्पिन गेंदबाजों को गेंदबाजी देने का मतलब है कि भूखे शेर के सामने किसी शिकार को खुला छोड़ देना, वो इसी तरह से स्पिन गेंदबाजों की पिटाई करते है.

वो स्पिन के साथ पेस गेंदबाजी को भी अच्छा खेल लेते है जिसकी वजह से ही वो इस समय इतने सफल बल्लेबाज बने हुए है. उनकी पारी की वजह से ही टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) मैच हारने की स्थिति में पहुँच गयी थी.

Heinrich Klaasen ने लगाया था ताबड़तोड़ दोहरा शतक

6,6,6,6,6,4,4,4..... 39 चौके, 9 छक्के: हेनरिक क्लासेन का तूफान, 292 रन की पारी से रचा नया इतिहास! 1

इस आर्टिकल में हम उनकी तूफानी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. उन्होंने इस पारी में 240 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 39 चौके और 9 छक्के की मदद से 292 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.67 का था. ये पारी इसलिए भी ख़ास थी क्योंकि ये फर्स्ट क्लास मुकाबले में खेली गयी थी. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) ने इस पारी में 48 गेंदों में 210 रन बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

6,6,6,6,6,4,4,4..... 39 चौके, 9 छक्के: हेनरिक क्लासेन का तूफान, 292 रन की पारी से रचा नया इतिहास! 2

टाइटंस ने बनाया विशाल स्कोर

दरअसल ये मैच साउथ अफ्रीका की घरेलू 4 डे फ्रैंचाइज़ी सीरीज में टाइटंस और नाइट्स के बीच साल 2018 में खेला गया था. टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डीन एल्गर के शतक और हेनरिक क्लासेन के 292 रनों की बदौलत पहली पारी में 648 रन बनाये. एल्गर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाये थे. जूनियर डाला ने भी अंत में अर्धशतक लगाया था.

फॉलो ऑन नहीं बचा पायी नाइट्स

नाइट्स की तरफ से कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. विकेटकीपर बल्लेबाज गिहान ने 50 रन बनाये जबकि टाइटंस की तरफ से विल्लियम्स की कहर बरपाती गेंदों का सामना नाइट्स के बल्लेबाज नहीं कर पाए. उनके 4 विकेट के चलते नाइट्स की टीम 243 रनों पर सिमट गयी. टाइटंस की टीम ने उनको फॉलो ऑन दिया।

टाइटंस ने दर्ज की पारी से जीत

नाइट्स के बल्लेबाजों ने पहली पारी से कोई सीख नहीं ली और इस पारी में भी वो शुरुआत को विकेट फेंक दे रहे थे. कप्तान पीट वेन बीजों ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाये। उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाए. टाइटंस की तरफ से साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जिससे नाइट्स की टीम 263 रनों पर ढेर हो गयी और टाइटंस ने ये मैच पारी और 142 रनों से जीत लिया था.

Also Read: 6,6,6,6,4,4,4…. साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स की ऐतिहासिक पारी, 302 रन बनाकर रचा कीर्तिमान