Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4….. 39 चौके 9 छक्के, हेनरिच क्लासेन ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 292 रन की पारी से रचा नया इतिहास

6,6,6,6,6,4,4,4….. 39 fours and 9 sixes, Heinrich Klaasen thrashed the bowlers, created new history with his innings of 292 runs

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। क्लासेन ने अपने खतरनाक बल्लेबाजी से दुश्मन टीम को कई बार भयभीत किया है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके बल्ले से निकली एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों पर बिल्कुल रहम नहीं किया और 292 रन बना इतिहास रच दिया।

Heinrich Klaasen ने कुटे 292 रन

Heinrich Klaasen 292

बता दें कि हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) के नाम ओवरऑल प्रोफेसनल क्रिकेट में 23 शतक दर्ज हैं और इन्हीं शतकों में से एक दोहरा शतक भी है, जोकि उन्होंने साउथ अफ्रीका की 4 दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरीज 2022-23 (4-Day Franchise Series 2022-23) में जड़ी थी। उन्होंने यह दोहरा शतक टाइटंस की ओर से खेलते हुए नाइट्स के खिलाफ जड़ा था।

टाइटंस की ओर से खेलते हुए हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 240 गेंदों में 292 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 39 चौके और 9 छक्के भी देखने को मिले थे। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 121.67 का रहा था, जोकि रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से काफी दमदार है। इस मैच में उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 648 रन बनाए थे और अंत में एक पारी व 142 रन से मैच जीत लिया था।

क्लासेन की टीम ने बनाए थे 648 रन

टाइटंस और नाइट्स के बीच हुए मैच में टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 648 रन बनाए थे। इस दौरान हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 292 तो वहीं डीन एल्गर ने 137 रन की पारी खेली थी। नाइट्स की बात करें तो उसकी ओर से नीलन वैन हेर्डेन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड का शर्मनाक फैसला, क्रिकेट को कलंकित करने वाले खिलाड़ी को बनाया नया कोच

बल्लेबाजी में फ्लॉप रही थी नाइट्स की टीम

नाइट्स की टीम ने टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में अपनी पहली पारी में ऑल आउट होकर सिर्फ 243 रन बनाए थे। इस दौरान इसकी ओर से गिहान क्लोएट ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे टॉप रन गेटर पाइट वैन बिल्जोन रहे थे, उन्होंने 40 रन बनाए थे। टाइटंस की ओर से इस बीच लिज़ाद विलियम्स ने सबसे अधिक 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था।

जल्दी ऑल आउट होने की वजह से नाइट्स को फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा था और फॉलो ऑन मिलने के बाद भी यह टीम कुछ खास नहीं कर सकी थी। इस टीम ने दूसरी पारी में भी सिर्फ 263 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। इसकी बदौलत टाइटंस की टीम ने एक पारी व 142 रन से मैच जीत लिया था।

दूसरी पारी में ऐसा रहा था नाइट्स का हाल

इस मैच की दूसरी पारी में नाइट्स की टीम की ओर से पाइट वैन बिल्जोन ने सबसे अधिक 73 रन बनाए थे। उनके अलावा मैथ्यू क्लेनवेल्ट ने भी 58 रन की पारी खेली थी। बात करें गेंदबाजी की तो टाइटंस के लिए साइमन हार्मर ने 4 विकेट लिए थे। कुल मिलाकर इस मैच में टाइटंस की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और जीत के लिए लगभग हर खिलाड़ी ने सहयोग दिया था।

यह भी पढ़ें: तो ये हैं टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखी मिस्ट्री गर्ल की कहानी, जो गिल की डबल सेंचुरी पर लुटा रही थी प्यार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!