6,6,6,6,6,4,4,4... Bangladesh's Hindu cricketer Litton Das created a sensation with his historic innings of 274 runs

Litton Das: बांग्लादेश एक मुस्लिम देश है, जहां पर हिंदुओं की आबादी काफी कम है। इसी वजह से वहां पर काफी कम हिंदू खिलाड़ी उभर पाए हैं। लेकिन लिटन दास (Litton Das) एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हिंदू है और उनमें अनोखा टैलेंट है। वह बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके बल्ले से निकली एक ऐसी ही दमदार पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि उनके क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है।

लिटन दास के क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी

Litton Das 274

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास (Litton Das) ने 400-450 से भी अधिक मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेली है। लेकिन 274 रनों की पारी उनके ओवरऑल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है, जो कि उन्होंने साल 2018 में बांग्लादेश क्रिकेट लीग के दौरान खेली थी। लिटन दास ने यह पारी ईस्ट जोन बांग्लादेश की ओर से खेलते हुए खेली थी। उन्होंने 274 रन महज 293 गेंदों में बना डाले थे।

293 गेंद में बनाए थे 274 रन

6,6,6,6,6,4,4,4... बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास का धमाल, 274 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया तहलका  1

बांग्लादेशी दिग्गज लिटन दास (Litton Das) ने बांग्लादेश क्रिकेट लीग के दौरान ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए 293 गेंदों में 274 रन बनाए थे। इस दौरान वह करीब 496 मिनट क्रीज पर डटे रहे थे। उनके बल्ले से 35 चौके और दो बेहतरीन छक्के भी देखने को मिले थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने काफी बड़ा स्कोर बनाया था। हालांकि मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।

ड्रॉ रहा था मैच

बांग्लादेश क्रिकेट लीग में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच हुए मुकाबले में सेंट्रल जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट इनिंग में ऑल आउट होकर 546 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लिटन दास (Litton Das) की टीम ईस्ट जोन ने 8 विकेट के नुकसान पर 711 रन बनाए थे।

ईस्ट जोन ने 711 बनाने के बाद पारी को घोषित कर दिया था और दूसरी पारी में सेंट्रल जोन ने खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे, जिसके चलते मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… 17 चौके, 9 छक्के! अभिषेक शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल, सिर्फ इतने मिनटों में जड़े 169 रन