लिट्टन दास (Litton Das): बांग्लादेश क्रिकेट टीम अभी हाल ही में अपने घर पर साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें बांग्लादेश टीम को दोनों ही मैचों में करारी हार मिली थी। जबकि अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। वेस्टइंडीज के साथ बांग्लादेश को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। वहीं, आज हम वेस्टइंडीज दौरे पर गए विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास (Litton Das) की एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने इतिहास रचते हुए दोहरा शतक लगाया था और 274 रनों की पारी खेली थी।
हिन्दू खिलाड़ी Litton Das ने मचाया कोहराम!
बता दें कि, अभी बांग्लादेश क्रिकेट टीम में लिट्टन दास (Litton Das) ही एक मात्र हिंदू खिलाड़ी हैं। लिट्टन दास ने अपनी टीम के लिए कई मैच जीताऊ पारी खेली है। लेकिन साल 2018 में बांग्लादेश क्रिकेट लीग में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें ईस्ट जोन टीम की तरफ से खेलते हुए लिट्टन दास ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी और बतौर सलामी बल्लेबाज दोहरा शतक लगाया था।
लिट्टन ने अपनी इस पारी में महज 293 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 93 की स्ट्राइक रेट से 274 रन ठोके थे। अपनी इस पारी में दास ने 35 चौके और 2 छक्के लगाए थे। लिट्टन दास की यह पारी उनके फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट की सबसे बेस्ट पारी है। लिट्टन दास की इस पारी के चलते सभी क्रिकेट फैंस के होश उड़ गए थे।
खराब रहा है हालिया फॉर्म
हालांकि, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास का प्रदर्शन हाल ही में कुछ खास नहीं रहा है। क्योंकि, लिट्टन दास ने भारत के दौरे पर टेस्ट और टी20 सीरीज में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था। जबकि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था।
लेकिन अब बांग्लादेश टीम को उम्मीद होगी कि, वेस्टइंडीज दौरे पर लिट्टन दास का बल्ला बोले और टीम को मैच जिताऊ पारी खेलकर दें। वहीं, लिट्टन दास का भविष्य करियर भी वेस्टइंडीज सीरीज पर तय किया जा सकता है कि, उन्हें आगे मौका मिलना चाहिए या नहीं।