भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का इंटरनेशनल और घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते भुवनेश्वर कुमार दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। बता दें कि, अभी भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं।
हालांकि, अभी भुवनेश्वर उत्तरप्रदेश टी20 लीग में खेल रहें हैं। क्योंकि, उन्हें दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में मौका नहीं मिला है। लेकिन भुवनेश्वर इससे पहले दलीप ट्रॉफी में खेल चुकें हैं और उन्होंने एक मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और शतक लगाया था। जिसके चलते उनकी यह पारी अभी तक याद की जाती है।
Bhuvneshwar Kumar ने जड़ा था शानदार शतक
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने करियर में कई मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। लेकिन साल 2012 में खेले गए दलीप ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने गेंद नहीं बल्कि बल्ले से आतिशी बल्लेबाजी की थी और शतक लगाया था। दरअसल, नार्थ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने शतकीय पारी खेली थी और 128 रनों की शानदार पारी खेली थी।
भुवनेश्वर कुमार ने सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए 253 गेंदों का सामना किया था और इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए थे। जिसके चलते सेंट्रल जोन टीम पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाने में सफल रही थी।
2 विकेट भी हासिल किए थे भुवनेश्वर कुमार ने
टीम इंडिया के 34 वर्षीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दलीप ट्रॉफी के इस मुकाबले में बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। क्योंकि, पहली पारी में उन्होंने ऋषि धवन का विकेट झटका था। जबकि दूसरी पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 34 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे।
हालांकि, यह मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबला के चलते सेंट्रल जोन को पहली पारी के आधार पर जीत मिल गई थी। क्योंकि, सेंट्रल जोन पहली पारी में 469 रन बनाई थी और नार्थ जोन टीम पहली पारी में 451 रन ही बना पाई थी।
भुवनेश्वर कुमार को नहीं मिल रहा है मौका
बता दें कि, भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में अभी जगह नहीं मिल रही है। क्योंकि, इस गेंदबाज ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2022 में खेले थे। भुवनेश्वर को टेस्ट फॉर्मैट में आखिरी बार साल 2018 में मौका मिल था। भुवनेश्वर कुमार ने इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेलें हैं।जिसमें उनके नाम कुल 294 विकेट हैं।