Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4…. 8वें नंबर पर आकर बल्ले से चमक गए भुवनेश्वर कुमार, 253 बॉल का किया सामना, जड़ा अपना पहला शतक

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने क्रिकेट के मैदान में अपनी गेंदबाजी से कई मैचों के नतीजों को बदला है। लेकिन इसके साथ ही ये बल्ले से भी कारगर थे और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं।

वहीं घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट्स के द्वारा इन्हें फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की श्रेणी में शामिल किया जाता था। घरेलू क्रिकेट में तो एक मर्तबा इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी, ये अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल हो पाए थे।

Bhuvneshwar Kumar ने खेली शतकीय पारी

6,6,6,6,6,4,4,4…. Bhuvneshwar Kumar shone with the bat at number 8, faced 253 balls, scored his first century
6,6,6,6,6,4,4,4…. Bhuvneshwar Kumar shone with the bat at number 8, faced 253 balls, scored his first century

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है जो गेंद के साथ ही साथ बल्ले से भी अपना योगदान देते थे और इन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। साल 2012 में खेली गई दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए इन्होंने नॉर्थ जोन के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी।

इस पारी के दौरान इन्होंने 253 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 128 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान इन्होंने मैदान की सभी दिशाओं में शॉट खेले थे।

इसे भी पढ़ें – एक साथ ‘रिटायर हर्ट’ हुए टीम के 11 बल्लेबाज, फिर भी विपक्षियों को चटा दी धूल, क्रिकेट जगत में हुआ अनोखा कारनामा

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें दलीप ट्रॉफी 2012 में सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में नॉर्थ जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ जोन की टीम ने इस मुकाबले में 451 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन की टीम ने 469 रन बनाए।

मैच की तीसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेटों के नुकसान पर 187 रन बनाते हुए पारी को घोषित कर दिया। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल जोन की टीम ने मैच समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए और पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर इस मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम विजेता घोषित हुई थी।

इस प्रकार का है भुवनेश्वर कुमार का प्रथम श्रेणी करियर

अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 73 प्रथम श्रेणी मैचों की 104 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 26.29 की औसत से 2445 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 126 पारियों में 25.80 की औसत से 231 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढें – इधर भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज, उधर अंग्रेजों ने किया टीम का अधिकारिक ऐलान, स्टोक्स (कप्तान), रूट, ब्रूक, पोप, डकेट…..

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!