Bhuvneshwar Kumar: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें इंडियन टीम के कई बल्लेबाज काफी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन टीम का लोअर ऑर्डर तो पूरी तरह से धरासाही नजर आ रहा है कोई भी बल्लेबाज 10 गेंद तक के लिए भी क्रीज पर नहीं टिक पा रहा है।
लेकिन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक दफा 253 गेंद तक क्रीज पर अपना पैर जमाए रखा था और एक दमदार शतक जड़ दिया था, जिसके बारे में आज हम अपनी इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं।
डोमेस्टिक में Bhuvneshwar Kumar ने जड़ा था दमदार शतक
स्विंग के किंग कहे जाने वाले भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने साल 2012 दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था। भुवी ने उस टूर्नामेंट में दूसरे सेमीफाइनल मैच में सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए एक ऐतिहासिक शतक जड़ा था, जिसकी चर्चा आज भी होती है। युवा भुवनेश्वर ने यह कारनामा 253 गेंदों की मदद से किया था और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकी थी।
253 गेंदों में भुवी ने जड़े थे 128 रन
नॉर्थ जोन के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने आने के बाद 253 गेंद में 128 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 312 मिनट क्रीज पर बिताया था। उनका स्ट्राइक रेट इस बीच 50.59 का रहा था। उनके बल्ले से 13 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के भी निकले थे।
उन्हीं की पारी की बदौलत सेंट्रल जोन की टीम 469 रन बनाने में कामयाब कर रही थी, जिसके बाद उसने पहली पारी के अंतर से मुकाबला जीत लिया और फाइनल में पहुंच गई। हालांकि फाइनल में उसे हार का ही सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: गोल्ड जीतने के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा से की चीटिंग! सोशल मीडिया पर हुआ सनसनीखेज खुलासा
कुछ ऐसा रहा था फर्स्ट इनिंग्स का हाल
नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन के बीच हुए दलीप ट्रॉफी मैच की बात करें तो इस मैच में नॉर्थ जोन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 451 रन बनाए। इस दौरान इसकी ओर से इसके कप्तान शिखर धवन ने 121 तो वहीं युवराज सिंह ने 208 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में प्रवीण कुमार और मुरली कार्तिक चार-चार विकेट लेने में कामयाब रहे।
451 रन का पीछे करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम ने अपनी फर्स्ट इनिंग्स में 469 रन बनाए। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस टीम के टॉप रन गेटर रहे हैं। उन्होंने 128 रन बनाए। वहीं महेश रावत ने नंबर 7 पर 71 रन की पारी खेली। अगर यह दो बल्लेबाज कमाल न करते तो शायद यह टीम एक तरफ़ा हार जाती। इस बीच नॉर्थ जोन की ओर से अमित मिश्रा ने चार तो वहीं ऋषि धवन ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया।
ड्रा पर समाप्त हुआ मैच
18 रनों से पीछे चल रही नॉर्थ जोन की टीम ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इस दौरान राहुल देवान ने 80 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में जलज सक्सेना ने दो सफलता अर्जित की। 170 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम ने खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा।
हालांकि पहली पारी में बढ़त की वजह से सेंट्रल जोन की टीम फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर गई। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) रहे। उन्होंने 128 रन बनाने के अलावा दोनों पारी में एक-एक विकेट भी चटकाया।
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: मुस्लिम पड़ोसी देश ने 16 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, हिंदू खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान