Fakhar Zaman : पाकिस्तान क्रिकेट का हाल इस वक्त किसी से छिपा नहीं हैं. न तो बल्लेबाज रन बना पा रहे और न ही गेंदबाज विकेट ले पा रहे, लेकिन एक वक्त था जब पाकिस्तान के बल्लेबाज दोहरा शतक लगाया करते थे, और टीम एक बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करती थी. आज आपको एक ऐसे ही मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली कि सभी हैरान हो गए. इस पारी में न सिर्फ पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान ने दोहरा शतक जड़ा बल्कि टीम ने भी धांसू जीत हासिल की.
फखर ने लगाया था दोहरा शतक
पाकिस्तान की टीम साल 2018 में जिम्बावे दौरे पर थी. ये मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा था. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आई. पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने ही मैदान पर तहलका मचा दिया था. इस मुकाबले में सबसे धांसू पारी फखर जमान ने खेली. इस मुकाबले में किस्मत ने फखर का साथ ऐसा दिया कि फखर ने दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया. बल्लेबाजी करते हुए फखर ने 156 गेंदों में 134.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 210 रन बना दिए. इस दौरान फखर ने 24 चौके और 5 छक्के लगा दिए.
कैसा रहा मैच का हाल
वहीं अगर मैच की बात करे तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने एक विकेट गवा कर 399 रन बनाए थे. इस मुकाबले में फखर के साथ-साथ इमाम उल हक ने भी शानदार पारी खेली थी. इमाम उल हक ने 122 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 113 रन बनाए थे. वहीं आसिफ अली ने 22 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए थे. जिम्बावे के गेंदबाज इस मुकाबले में बुरी तरह पिटे थे.
जिम्बावे हुई थी ढेर
वहीं भारी लक्ष्य का पीछा करने आई जिम्बावे की टीम पर प्रेशर पहले से ही था. जिम्बावे की टीम से किसी भी बल्लेबाज ने पारी को नहीं संभाला और महज़ 155 रन बना कर ही टीम ऑल आउट हो गई थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान भी चमके थे. शादाब ने शानदार 4 विकेट चटकाए थे. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 244 रनों से आसानी से जीत लिया था.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, मुंबई इंडियंस और CSK के भी 4-4 खिलाड़ी