6,6,6,6,6,4,4,4... Glenn Maxwell's storm came on Australian soil, played a historic inning of 278 runs, creating havoc for the bowlers.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell): ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को सिर्फ सीमित ओवरों की क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है लेकिन समय समय पर उन्होंने न सिर्फ बातों से बल्कि बल्ले से भी ये बताया है कि उन्हें न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पसंद है बल्कि उसमें खेलने के लिए वो कड़ी मेहनत करने को भी तैयार है.

मैक्सवेल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसी ही पारी खेली थी जिसमें उन्होंने सभी गेंदबाजों का कचुम्बर बनाकर रख दिया था. मैक्सवेल ने वाइट बॉल में तो कई पारियां खेली है लेकिन उनकी ये पारी भी उतनी अच्छी थी जितनी उनकी कोई अन्य पारी रही होगी.

Advertisment
Advertisment

Glenn Maxwell की तूफानी पारी

6,6,6,6,6,4,4,4.... ग्लेन मैक्सवेल की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आई आंधी, गेंदबाजों का कचुम्बर बनाते हुए खेली 278 रन की ऐतिहासिक पारी 1

इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की शेफील्ड शील्ड में खेली गयी शानदार पारी के बारे में जानेंगे. दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया में शील्ड ट्रॉफी में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेला गया था. जिसमें मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी का जोहर दिखाया था. मैक्सवेल ने इस पारी में 318 गेंदों का सामना करते हुए 36 चौके और 4 छक्कों की मदद से उन्होंने 278 रन बनाये थे.

Glenn Maxwell के बलबूते विक्टोरिया ने बनाया पहाड़ सा लक्ष्य

विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले गए इस मैच में विक्टोरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. विक्टोरिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके ओपनर जल्दी आउट हो गए. लेकिन मैक्सवेल ने एक छोर संभाल लिया और अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से टीम को बहुत अच्छे लक्ष्य तक ले जाने में मदद की. मैक्सवेल के साथ फिंच और वाइट ने अर्धशतक लगाया जिसकी बदौलत विक्टोरिया ने 562 रनों पर पारी घोषित कर दी.

इसके जवाब में नई साउथ वेल्स की टीम पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर सकी. उनके कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकें जिसकी वजह से न्यू साउथ वेल्स की टीम 243 रनों पर सिमट गई. विक्टोरिया ने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने की कोशिश की जिसमें वो सफल भी हुए.

Advertisment
Advertisment

न्यू साउथ वेल्स ने दिखाया जज्बा

उन्होंने 148 रनों पर पारी घोषित कर दी. विक्टोरिया ने दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन नई साउथ वेल्स के बल्लेबाजों ने भी उनका बखूभी सामना किया और मैच बचाने में सफल हुए. न्यू साउथ वेल्स ये मैच बचाने में सफल हुई और अंततः ये मैच ड्रा हो गया.

6,6,6,6,6,4,4,4.... ग्लेन मैक्सवेल की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आई आंधी, गेंदबाजों का कचुम्बर बनाते हुए खेली 278 रन की ऐतिहासिक पारी 2

Also Read: वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, सालों बाद नटराजन-उमरान मलिक की वापसी