क्रिकेट एक ऐसा खेल है। जहां कब कौन से टीम किस मोड़ पर मैच पलट दें इसका अंदाजा लगा पाना बहुत ही मुश्किल है। क्योंकि, इस खेल में कई बार ऐसा देखा गया है कि, टीम हारे हुए मैच में अचानक से बाजी पलट देती है और मुकाबला जीत लेती है। हालांकि, यह कारनामा बेहद ही शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज ही कर पाते हैं।
क्योंकि, एक बेहतरीन खिलाड़ी ही मैच को बेहद ही शानदार तरीके से समझता है। जबकि आज हम आपको एक ऐसे बल्लेबाज की पारी के बारे में बताएंगे। जिसने अपने खेल से पुरी क्रिकेट दुनिया को हैरत में डाल दिया है। क्योंकि, इस बल्लेबाज ने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी बेहद ही तूफानी अंदाज में खेल दी।
इस बल्लेबाज ने मचाया था कोहराम
बता दें कि, क्रिकेट दुनिया में अबतक कई ऐसे बल्लेबाज आए और चले गए। जिन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकार्ड्स किए। लेकिन एक पारी में 500 से ज्यादा रन बना देना। यह आसान काम नहीं है। हालांकि, वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने यह कारनामा अपने समय में कर दिया था। जिसके चलते उनकी यह पारी अभी याद की जाती है।
ब्रायन लारा ने 1994 में इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में वारविकशायर टीम की तरफ से खेलते हुए नाबाद 501 रन बनाए थे। खास बात इस पारी में यह रही कि, लारा ने महज 427 गेंदों में ही 501 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 62 चौके और 10 छक्के लगाए थे। वहीं, उन्होंने कुल 474 मिनट बल्लेबाजी की थी।
वारविकशायर टीम ने बनाए थे 810 रन
इंग्लैंड में खेले गए काउंटी चैंपियनशिप में 1994 में एक मुकाबला वारविकशायर और डरहम टीम के बीच खेला गया था। जिसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा की शानदार 501 रन की पारी के चलते वारविकशायर टीम पहली पारी में 810 रन जैसा पहाड़ स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी।
वारविकशायर टीम की तरफ से लारा के अलावा 3 और बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था। जिसके चलते टीम इतना पड़ा स्कोर बनाने में सफल रही थी। हालांकि, इस मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकला था और मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था।
400 रन बनाने का भी रिकॉर्ड लारा के नाम
बता दें कि, वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है। ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।