केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसके पहले 2 मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली है। जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मौका मिला था। लेकिन पहले मुकाबले में राहुल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
जिसके चलते अब उन्हें आखिरी दोनों टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला है। हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है। वहीं, आज हम राहुल के द्वारा खेली गई रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने महज 51 गेंदों में ही 212 रन ठोक दिए थे।
KL Rahul ने खेली थी तूफानी पारी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम कर्नाटक टीम की तरफ से खेलते हैं। रणजी ट्रॉफी 2015 में कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें केएल राहुल ने कर्नाटक टीम की तरफ से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर 337 रनों की मैराथन पारी खेली थी।
जबकि केएल राहुल ने 337 रन महज 448 गेंदों में बनाए थे। जबकि अपनी इस पारी में केएल राहुल ने 47 चौके और 4 छक्के लगाए थे। अगर केवल राहुल के बॉउंड्री रन की बात करे तो उन्होंने महज 51 गेंदों में ही 212 रन जड़ दिए थे।
पहले टेस्ट मैच के बाद नहीं मिला मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया था। जिसमें होम बॉय केएल राहुल कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए और पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जिसके बाद टीम मैनजमेंट ने राहुल को टीम से बाहर कर सरफराज खान को मौका दिया।
हालांकि, पहले मुकाबले में शतक जड़ने वाले सरफराज खान अबतक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। राहुल ने भारतीय पिच पर साल 2016 में टेस्ट शतक लगाया था। जिसके बाद से उनके बल्ले से भारत की पिच पर शतक नहीं आया है।
बॉर्डर-गावस्कर में है राहुल से उम्मीद
टेस्ट फॉर्मेट में केएल राहुल का SENA देश में बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते अब ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जबकि सरफराज खान के खराब प्रदर्शन के चलते अब माना जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में राहुल की वापसी हो सकती है।