6,6,6,6,6,4,4,4.... KL Rahul, who came to play Ranji, stayed at the crease for 671 minutes, made the bowlers tired and hit a triple century

केएल राहुल (KL Rahul): इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में हार मिली है। पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को दूसरे टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली और उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा।

हालांकि, इसके बाद भी टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच में हार मिली है। जबकि इस बीच केएल राहुल (KL Rahul) की एक पारी की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, रणजी ट्रॉफी में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है और 671 मिनट बल्लेबाजी कर गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul ने की शानदार बल्लेबाजी

6,6,6,6,6,4,4,4.... रणजी खेलने पहुंचे केएल राहुल 671 मिनट तक क्रीज पर टिके, गेंदबाजों को थका-थकाकर किया बुरा हाल, जड़ा तिहरा शतक 1

बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का घरेलु क्रिकेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते अब उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलती है। हालांकि, राहुल ने रणजी ट्रॉफी 2015 में बेहद शानदार बल्लेबाजी की थी।

राहुल ने कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए तिहरा शतक लगाया था। केएल राहुल ने इस मुकाबले में महज 448 गेंदों में 47 चौके और 4 छक्के की मदद से 337 रन बनाए थे। जबकि राहुल ने इस पारी में 671 मिनट क्रीज पर समय बिताया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ रहे फ्लॉप

बांग्लादेश के साथ खेले गए टेस्ट सीरीज में केएल राहुल फ्लॉप रहे। जिसके बाद भी उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में राहुल को प्लेइंग 11 में मौका दिया।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप रहे और दोनों पारियों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में राहुल खाता भी नहीं खोल पाए थे। जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 12 रन निकले। जिसके चलते दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होगी राहुल से उम्मीद

बता दें कि, स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन विदेशी धरती पर बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली हैं। जबकि केएल राहुल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्मीद होगी की बेहतरीन बल्लेबाजी करें और टीम इंडिया को जीत दिलाए।

Also Read: 6,6,6,6,6,6…. इंग्लैंड में रॉयल लंदन ODI कप खेलने पहुंचे पृथ्वी शॉ ने मचाई तबाही, भारत का नाम रौशन करते हुए खेली 244 रन की पारी