रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) एक ऐसा डोमेस्टिक टूर्नामेंट है, जिसमें छोटे से लेकर बड़े खिलाड़ी तक खेलते दिखाई देते हैं। इस टूर्नामेंट में अक्सर वही सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई देते हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे होते हैं या टीम से बाहर होते हैं। इसी कड़ी में अब रणजी ट्रॉफी में 307 रनों की पारी के साथ कोहली चर्चाओं में आ गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर कोहली ने कितने गेंदों पर 307 रन बनाए हैं।
कोहली ने लगाई रणजी में आग
बता दें कि कोहली ने रणजी ट्रॉफी 2019 के दौरान मिजोरम की ओर से खेलते हुए 307 रन बनाए थे। हालांकि यह किंग कोहली नहीं बल्कि तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) हैं, जोकि विराट कोहली (Virat Kohli) के अच्छे दोस्त माने जाते हैं। 35 वर्षीय तरुवर कोहली ने रणजी ट्रॉफी 2019 के दौरान मिजोरम की ओर से खेलते हुए 408 गेंदों पर 307 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके निकले थे। अपनी दमदार पारी को लेकर तरुवर कोहली ने काफी शुर्खियां बटोरी थी और आज भी उनकी इस पारी की तारीफ़ की जाती है।
इस वजह से की जाती है तारीफ़
मालूम हो कि यह पारी तरुवर कोहली के फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी है और वह भारत के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन क्रिकेट जगत के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली के नाम भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक नहीं जड़ा है और यही कारण है कि तरुवर कोहली काफी शुर्कियां बटोरते हैं।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
तरुवर कोहली ने जिस मैच में 307 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी उस मैच की बात करें तो उसमें अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 343 रन बनाए थे। इसके बाद मिजोरम ने अपनी पहली पारी में 620/9 रन बनाए और पारी को घोषित कर दिया। इस दौरान तरुवर ने 307 रन बनाए थे। दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश 417/5 रन ही बना सकी थी और मैच ड्रा हो गया।