रणजी क्रिकेट में आए दिन खिलाड़ी अर्धशतक और शतक जड़ते रहते हैं। लेकिन गिने-चुने खिलाड़ी ही दोहरा शतक जड़ पाते हैं और जब बात तिहरे शतक की आती है तो केवल एक से दो खिलाड़ी ही यह कारनामा कर पाते हैं। लेकिन कोहली ने यह गजब का कारनामा करके दिखा रखा है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम कोहली के रणजी में खेले गए 307 रन की तूफानी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
रणजी में कोहली का कमाल
बता दें कि जलंधर पंजाब में जन्मे तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) मिजोरम क्रिकेट टीम की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते नजर आते थे और मिजोरम की ओर से खेलते हुए ही उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ साल 2019 रणजी ट्रॉफी में एक दमदार तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 307 रन की पारी खेली थी, जो आज तक के सबसे आईकॉनिक 300 में से एक है।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ Taruwar Kohli ने काटा था बवाल
साल 2019 रणजी ट्रॉफी में 17 दिसंबर से शुरू हुए मुकाबले में तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने नंबर तीन पर खेलते हुए 408 गेंद में 307 रन की पारी खेली थी। इस दौरान वह 26 चौक जड़ने में कामयाब रहे थे। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 75.24 का था, जो कि काफी बेहतरीन है।
उनकी पारी की बदौलत मिजोरम की टीम 620/9 रन बनाने में कामयाब रही थी और इस टीम ने 620 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
यह भी पढ़ें: T20 में ऐसा पहली बार, 39 साल के गेंदबाज ने 8 गेंदों में उड़ा दी आधी टीम, जानिए कौन हैं महेश तांबे?
ड्रॉ रहा था मैच
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच हुए मैच में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 343 रन बनाए थे। इस दौरान इसके विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल दलाल ने सबसे अधिक 178 रनों की पारी खेली थी। इस बीच मिजोरम के लिए बॉबी ज़ोथानसंगा ने चार विकेट चटकाए थे। इसके बाद मिजोरम की टीम बल्लेबाजी करने आई और तरुवर कोहली की पारी की बदौलत इस टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 620 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इस दौरान अरुणाचल की ओर से अखिलेश साहनी ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए।
277 रनों से पीछे चल रही अरुणाचल प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए। इसके चलते मुकाबला रद्द हो गया। इस दौरान एक बार फिर राहुल दलाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। राहुल दलाल ने 205 रन की पारी खेली। मिजोरम के लिए इस दौरान प्रतीक देसाई दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
बीते साल किया था संन्यास का ऐलान
बताते चलें कि तरुवर कोहली ने साल 2024 में प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। तरुवर कोहली को कभी इंडिया खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन वह भारत के 2008 अंडर -19 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे थे। उनके नाम फर्स्ट क्लास में 4573, लिस्ट ए में 1913 और टी20 में 1057 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में ट्रॉफी जीतने के लिए धोनी ने लगाया तगड़ा दिमाग, रवि शास्त्री के छोटे भाई को बनाने जा रहे कोच