6,6,6,6,6,4,4,4.... रणजी में भी चमके नितीश रेड्डी, बैजबॉल अंदाज में खेलते हुए 186 गेंदों पर ठोक डाले इतने रन 1

Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने हाल ही में टीम इंडिया की ओर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। नितीश रेड्डी ने बांग्लादेश टी20 सीरीज में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अब बहुत जल्द वह भारत टेस्ट टीम में भी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं।

खबरों के अनुसार वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि डेब्यू से पहले ही वह चर्चाओं में आ गए हैं। इस समय नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के चर्चाओं में आने का कारण उनके बल्ले से निकला शानदार रणजी शतक है।

Advertisment
Advertisment

चर्चाओं में आए Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इस वजह से वह काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं और इस समय उनकी 159 रनों की पारी काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है, जोकि उन्होंने इसी साल रणजी ट्रॉफी में आंध्र की ओर से खेलते हुए जड़ी थी।

आंध्र की ओर से खेलते हुए नितीश रेड्डी ने किया था कमाल

बता दें कि इस साल की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी के दौरान बिहार और आंध्र के बीच हुए मुकाबले में नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने 186 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की सहायता से 159 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत आंध्र ने एक पारी और 157 रनों से मैच जीत लिया था। ऐसे में उम्मीद है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह कमाल कर सकते हैं।

22 नवंबर से शुरू होने जा रही है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है और इस सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई कब तक इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान करती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह बाहर, शमी नहीं ये तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस