पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक है। हालांकि बीते कुछ समय से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिस वजह से इसे काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ता है। लास्ट कुछ टाइम से इस टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और इसी के चलते इसे लगातार हार मिल रही है। चूंकि कोई भी टीम एकजुट प्रदर्शन से जीतती है।
हालांकि आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें लगभग सभी खिलाड़ियों ने अच्छा किया था और पाक टीम को जीत भी मिली थी। हम जिस मैच के बारे में बताने जा रहे हैं उस मैच में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने महज 56 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था।
इस पाकिस्तान बल्लेबाज ने मचाया था कोहराम
दरअलस, हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) हैं, जिन्होंने साल 2014 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में 56 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इस शतक की खास बात यह है कि यह टेस्ट फॉर्मट में आया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 57 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 16 बाउंड्रीज आई थीं।
मिस्बाह-उल-हक ने जड़ी थी 16 बाउंड्रीज
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में मिस्बाह-उल-हक ने 11 चौके और 5 छक्के जड़े थे। उन्होंने इस दौरान लगभग हर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की कुटाई की थी। उन्होंने इस मैच के पहली पारी में भी दमदार शतक जड़ा था। मिस्बाह-उल-हक ने पहली पारी में 168 गेंदों में 101 रन बनाए थे। उनके अलावा अज़हर अली और यूनुस खान ने भी पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया था।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने अज़हर अली के 109, यूनुस खान के 213 और मिस्बाह-उल-हक के 101 रनों के बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 570 रन बनाए थे और फिर पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ने ऑल आउट होकर सिर्फ 261 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी पाक बल्लेबाजों का दम ख़म देखने को मिला था।
पाक टीम ने सेकेंड इनिंग्स में अज़हर अली और मिस्बाह-उल-हक के शतक के बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए थे और पारी को घोषित कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसके बाद दूसरी पारी में भी काफी खराब प्रदर्शन किया और सिर्फ 246 पर ऑल आउट हो गई। इसकी बदौलत पाक टीम को 356 रनों से जीत मिली थी।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बदल जाएगा वनडे में भारत का कप्तान, फिर ये खिलाड़ी उठाएगा जिम्मेदारी