6,6,6,6,6,4,4,4.... RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने मचाया कोहराम, ODI को टी20 समझ खेल डाली 185 रन की तूफानी पारी 1

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते उनकी टीम आरसीबी (RCB) प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन प्लेसिस ने आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी की थी।

जिसके चलते अब आईपीएल 2025 में फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि आज हम फाफ डु प्लेसिस की एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने वनडे मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। जिसके चलते यह पारी काफी चर्चे में रहती है।

Advertisment
Advertisment

RCB के कप्तान ने मचाया था कोहराम

6,6,6,6,6,4,4,4.... RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने मचाया कोहराम, ODI को टी20 समझ खेल डाली 185 रन की तूफानी पारी 2

आईपीएल में आरसीबी के कप्तान और साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने साल 2017 में खेले गए श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज में ताबड़तोड़ पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से खेलते हुए फाफ डु प्लेसिस ने महज 141 गेंदों में 16 चौके और 3 छक्के की मदद से 185 रन बनाए थे।

प्लेसिस की इस पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 367 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका टीम 327 रनों पर सिमट गई थी और टीम को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस ऐतिहासिक पारी के लिए प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।

6,6,6,6,6,4,4,4.... RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने मचाया कोहराम, ODI को टी20 समझ खेल डाली 185 रन की तूफानी पारी 3

Advertisment
Advertisment

शानदार रहा इंटरनेशनल करियर

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का इंटरनेशनल करियर बेहद ही शानदार रहा है। प्लेसिस ने अफ़्रीकी टीम के लिए 69 टेस्ट, 143 वनडे और 50 टी20 मुकाबले खेले हैं। प्लेसिस ने इंटरनेशनल में कुल 19948 रन बनाए हैं। प्लेसिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 23 शतक लगाए हैं। प्लेसिस ने साल 2021 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिए। जिसके बाद अब प्लेसिस केवल टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं।

आईपीएल 2024 में रहा था शानदार प्रदर्शन

बात करें अगर आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के प्रदर्शन की तो उन्होंने इस सीजन कुल 15 मुकाबले खेले। जिसमें फाफ डु प्लेसिस ने 29.20 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए थे।

प्लेसिस ने आईपीएल 2024 में 15 पारियों में 4 अर्धशतक भी जड़े थे। जिसके चलते आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। जबकि उनकी कप्तानी में भी इस सीजन बेहतरीन रही थी।

Also Read: अमेरिका ने दिया मात्र 50 लाख का लालच, तो BCCI के करोड़ों रूपये की दौलत को ठुकराकर चला गया ये बल्लेबाज, RCB का रह चूका मैच विनर