Shreyas Iyer: भारत के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) साल 2023 के बाद से ही भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट की अपनी आतिशी पारी की वजह से वह फिर से चर्चाओं में आ गए हैं, जोकि उन्होंने मुंबई की ओर से खेली है। तो आइए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से निकली 147 रनों की पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चर्चाओं में आए Shreyas Iyer
बता दें कि भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके दूसरे मैच में उसे खराब बल्लेबाजी के वजह से हार का सामना करना पड़ा है और इसी के साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चर्चाओं में आ गए हैं। चूंकि अय्यर ने कई बार अपनी सूझबूझ भरी पारी ने इंडिया को मैच जिताए हैं। इस समय अय्यर की जो पारी सबसे ज्यादा चर्चाओं में है वो उनके बल्ले से साल 2019 सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिली थी। उस दौरान उन्होंने 55 गेंदों पर 147 रन बनाए थे।
सिक्किम के खिलाफ अय्यर ने मचाया था कोहराम
दरअसल, साल 2019 सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सिक्किम के खिलाफ 55 गेंदों में 147 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 15 छक्के थे। उनकी दमदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में ही 258 रन बनाए थे और मुकाबले को 154 रनों से जीत लिया था।
154 रनों से मुंबई ने जीता था मैच
मुंबई और सिक्किम के बीच हुए मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए थे। इस दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। सूर्या ने इस मैच में 33 गेंदों पर 63 रन बनाए थे। इसके बाद 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम ने काफी कोशिश करने के बाद भी सिर्फ 104/7 रन बनाए और इसकी बदौलत मुंबई ने 154 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया