6,6,6,6,6,4,4,4… Shubman Gill shone while playing for India A, wreaked havoc on the bowlers and scored a stormy double century.

शुभमन गिल (Shubman Gill): भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अभी हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर गए थे। जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। क्योंकी, गिल टी20 और वनडे सीरीज दोनों में ही खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जबकि अब गिल बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

गिल का बांग्लादेश के खिलाफ चुना जाना तय माना जा रहा है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया की उपकप्तानी भी मिल सकती है। वहीं, आज हम गिल द्वारा एक ऐसे पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था।

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill ने जड़ा था दोहरा शतक

6,6,6,6,6,4,4,4….. इंडिया A के लिए खेलते हुए चमके शुभमन गिल, गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए ठोक डाला तूफानी दोहरा शतक 1

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन (Shubman Gill) का इंटरनेशनल और घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते उन्होंने बहुत कम ही उम्र में कई बड़े रिकार्ड्स बना दिए हैं। बता दें कि, हम गिल की जिस पारी की बात कर रहें हैं। वह उन्होंने 2019 में खेली थी। जबकि इंडिया ए टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी।

इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए के बीच खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल पहली पारी में गोल्डन डक पर आउट होते हैं। हालांकि, गिल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। गिल ने इस मुकाबले में दोहरा शतक लगाया था। जिसके चलते इंडिया ए टीम यह मुकाबला ड्रा करा पाई थी।

गिल ने खेली थी 204 रनों की पारी

बता दें कि, साल 2019 में खेले गए इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए मुकाबले में शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 204 रन बनाए थे। गिल ने अपनी पारी में महज 248 गेंदों का सामना किया था और 82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। जो की टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार माना जाता है। वहीं, शुभमन गिल ने अपनी शानदार पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

Advertisment
Advertisment

6,6,6,6,6,4,4,4….. इंडिया A के लिए खेलते हुए चमके शुभमन गिल, गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए ठोक डाला तूफानी दोहरा शतक 2

बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से टीम को काफी उम्मीद होगी। क्योंकि, गिल को सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जगह अब टीम में मौका मिलता है।

लेकिन अब गिल से काफी उम्मीद होगी। बता दें कि, गिल अबतक 25 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 35 की औसत से 1492 रन बनाए हैं। गिल ने अबतक 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।

Also Read: शुभमन गिल कप्तान, ईशान किशन-पृथ्वी शॉ की वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई 16 सदस्यीय टीम इंडिया!