6,6,6,6,6,4,4,4..... Shubman Gill wreaks havoc in Ranji Trophy, smashes 268 runs after tearing apart bowlers, creates new history!

Shubman Gill: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में अब तक कई शतक और दोहरे शतक लगाए हैं। लेकिन रणजी में उनके बल्ले से निकली 268 रन की पारी सबसे बेहतरीन है और आज हम उनके इसी पारी के बारे में बात करने जा रहे हैं।

रणजी में Shubman Gill का कोहराम

shubman gill ranji trophy

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2017 रणजी ट्रॉफी से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और तब से अब तक वह 61 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इस बीच उन्होंने 107 पारियों में 47.28 की औसत से 4587 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन इस दौरान साल 2018 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने जो 268 रनों की पारी खेली थी वह आज तक उनके फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी है।

उन्होंने 2018 रणजी ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेलते हुए 328 गेंदों में 268 रन बनाए थे। इस दौरान वह करीब 513 मिनट क्रीज पर डंटे हुए थे और उन्होंने 33 बार गेंद को सिमा रेखा के पार पहुंचाया था।

गिल ने जड़ी थी 33 बॉउंड्री

Tamil Nadu vs Punjab, Elite, Group B at Mohali, , Dec 14 2018 - Full Scorecard

रणजी ट्रॉफी 2018 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पंजाब की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 328 गेंदों में 29 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 268 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 81.70 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया था। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम 479 रन बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि अंत में मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ था।

ड्रा पर ख़त्म हुआ था मैच

पंजाब और तमिलनाडु के बीच हुए मैच में तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑल आउट होकर सिर्फ 215 रन बनाए थे। इसके बाद पंजाब की टीम ने अपनी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) के दमदार दोहरे शतक के बदौलत 479 रन बनाए थे। इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए थे और अंत में मुकाबला ड्रा रहा था।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में आई बारिश, तो इस तरह होगा विजेता का फैसला