शुभमन गिल (Shubman Gill): टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहली बार आईपीएल 2024 में कप्तानी की और गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके बाद भी उन्हें जुलाई में खेले गए जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था।
हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ गिल ने शानदार कप्तानी की और सीरीज 4-1 से जीती। जबकि अभी हाल ही में खेली गई श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज में टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान चुना गया था। वहीं, अब गिल के बड़े भाई ने कर्नाटक प्रीमियर लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 84 रनों की तूफानी पारी खेलकर नाबाद रहे।
Shubman Gill के भाई ने खेली तूफानी पारी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के बड़े भाई ने महाराजा टी20 लीग में शानदार बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 29 वर्षीय बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर की। जिन्होंने महाराजा टी20 लीग में शिवमोग्गा लायंस की तरफ से खेलते हुए मैंगलोर ड्रेगन के खिलाफ 84 रनों की नाबाद पारी खेली है।
अभिनव मनोहर ने महज 34 गेंदों में 84 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 9 छक्के लगाए। मनोहर ने महज 12 गेंदों में ही बॉउंड्री से 66 रन बनाए। जिसके चलते अब उनकी इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है। मनोहर और गिल गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेलते जिसके चलते गिल उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं।
आईपीएल में कुछ ऐसा रहा था प्रदर्शन
बात करें अगर, ताबड़तोड़ बल्लेबाज अभिनव मनोहर की तो उन्होंने अबतक आईपीएल में कुल 19 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 16 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए हैं।
अभिनव मनोहर को आईपीएल 2024 में महज 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था। जबकि आईपीएल 2023 में उन्होंने 9 मैचों में 137 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं। अभिनव मनोहर को मेगा ऑक्शन में कोई दूसरी टीम अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन
बात करें अगर, आईपीएल 2024 में शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन की तो इस सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल 2022 में शामिल हुई थी और पहले ही सीजन में टीम चैंपियन बन गई थी। लेकिन आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस टीम का प्रदर्शन शुभमन गिल की कप्तानी में बेहद ही खराब रहा और टीम महज 5 जीत हासिल कर पाई थी।