6,6,6,6,6,4,4,4.... Sixer King Yuvraj created havoc in Ranji, played a historic inning of 260 runs despite his increasing age.

युवराज (Yuvraj): युवराज सिंह (Yuvraj) भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभायी थी. हालाँकि कैंसर के बाद उनका करियर ढलान की तरफ चला गया था जिसके कारण उनको फिर टीम इंडिया में न तो ज्यादा मौके मिल सकें और न ही वो उन मौकों का फायदा उठा सकें. युवराज सिंह लेकिन जिस मैच में लय में होते थे तो उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होती थी वो जितनी आसानी से चौके और छक्के लगाते थे उसको देखकर दर्शक ख़ुशी से झूम उठते थे.

Yuvraj ने लगाया था दोहरा शतक

6,6,6,6,6,4,4,4.... सिक्सर किंग युवराज ने रणजी में मचाया कोहराम, बढ़तीं उम्र के बावजूद खेली 260 रन की ऐतिहासिक पारी 1

इस आर्टिकल में हम युवराज सिंह की रणजी ट्रॉफी में खेली गयी ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई थी. युवराज ने ये पारी रणजी ट्रॉफी में बड़ोदा के विरुद्ध खेली थी. युवराज ने अपनी इस पारी में 526 मिनट तक बल्लेबाजी की थी जिस दौरान उन्होंने 370 गेंदों का सामना किया था और उस दौरान उन्होंने 26 चौके और 4 छक्कों की मदद से 260 रन बनाये थे. युवराज ने अपनी इस पारी में 128 रन केवल 30 गेंदों में बाउंड्री की सहायता से बनाये थे.

6,6,6,6,6,4,4,4.... सिक्सर किंग युवराज ने रणजी में मचाया कोहराम, बढ़तीं उम्र के बावजूद खेली 260 रन की ऐतिहासिक पारी 2

बड़ौदा ने बनाया बड़ा स्कोर

दरसल ये मैच पंजाब और बड़ौदा के बीच साल 2016 में रणजी ट्रॉफी में खेला खेला गया था. जिसमें बड़ौदा की टीम ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दीपक हूडा ने शानदार बालेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था. दीपक ने नाबाद 293 रन बनाये थे और उसके अलावा धीरेन मिस्त्री ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 76 रन बनाये थे. जिसकी बदौलत बड़ौदा ने पहली पारी में 529 रन बनाए थे.

युवराज और वोहरा के दोहरे के चलते पंजाब ने बनायी बढ़त

बड़ौदा के विशाल पहली पारी के स्कोर के सामने पंजाब की टीम ने भी हार नहीं मानी और उन्होंने जमकर बड़ौदा के गेंदबाजों की धुनाई की. पंजाब की तरफ से कप्तान युवराज सिंह ने तो दोहरा शतक लगाया ही था जबकि ओपनर बल्लेबाज मनन वोहरा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 224 रनों का योगदान दिया था जिसके चलते पंजाब पहली पारी में 670 रनों पर आलआउट हुई थी.

ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच

पंजाब ने पहली पारी के आधार पर 141 रनों की बढ़त ली थी. समय की कमी के कारण दूसरी पारी ज्यादा देर नहीं हो सकी. बड़ौदा ने दूसरी पारी में बिना विकेट के 37 रन बनाये थे और उसके बाद ये मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.

Also Read: गिल (कप्तान), जायसवाल (उपकप्तान), अर्जुन, पृथ्वी, गायकवाड़… अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए भारत की C टीम घोषित!