6,6,6,6,6,4,4,4... Sri Lankan batsman Angela Mathews created chaos, created a new history by playing an inning of 270 runs.

एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews): एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) श्रीलंका के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. वो टीम में बतौर आलराउंडर खेलते है लेकिन उनकी बल्लेबाजी ऐसी है कि उनको टीम में बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है. मैथ्यूज ने समय समय पर अपनी बल्लेबाजी से ये साबित भी किया है कि क्यों उन्हें इतना अच्छा खिलाडी माना जाता है.

Angelo Mathews ने जड़ा दोहरा शतक

6,6,6,6,6,4,4,4.... श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज ने मचाया कोहराम, 270 रन की पारी खेल रचा नया इतिहास 1

Advertisment
Advertisment

इस आर्टिकल में हम एंजलो मैथ्यूज की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने सामने वाली टीम के गेंदबाजों की बखियां उधेड़ कर रख दी थी. एंजलो ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को मैच जीता दिया था. उन्होंने अपनी पारी में 472 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और 3 छक्के लगते हुए 270 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्रीकर रेट 57.20 का था.

मैच का हाल

6,6,6,6,6,4,4,4.... श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज ने मचाया कोहराम, 270 रन की पारी खेल रचा नया इतिहास 2

दरअसल ये मैच श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट में बसनहीरा और कंदुरता के बीच साल 2009 में खेला गया था. जिसमें बसनहीरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. चिन्तका जयसिंघे के शतक की बदौलत कंदुरता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाये. कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन वो उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकें.

एंजोला मैथ्यूज ने पारी को संभाला

बसनहीरा की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन एंजलो ने इयान डेनियल के साथ मिलकलर टीम को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर 214 रनों की साझेदारी कर डाली. हालाँकि उसके बाद भी एंजलो नहीं रुके और दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाजों के साथ टीम के स्कोर को कंदुरता के पहुँच से दूर ले गए. बसनहीरा ने अपनी पारी 563 रनों पर घोषित कर दी.

Advertisment
Advertisment

दूसरी पारी में भी कंदुरता की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकें और फिर से उनकी टीम का टॉप आर्डर जल्दी बिखर गया. जिसके बाद वो संभल नहीं सकें और उनकी टीम एक बार फिर 245 रनों पर ढेर हो गयी. बसनहीरा ने ये मैच पारी और 56 रनों से जीत लिया.

Also Read: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित! द्रविड़ और सचिन के बेटे का डेब्यू