Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से काटा गदर, जड़ डाला ऐतिहासिक दोहरा शतक

6,6,6,6,6,4,4,4..... Suryakumar Yadav, who came to play Ranji, wreaked havoc with his bat, scored a historic double century

टी20 क्रिकेट के बेताज बादशाह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने लास्ट कुछ समय से 20 ओवर फॉर्मेट में अपना जो दम-खम दिखाया है। उसे पूरी दुनिया ने देखा है। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपने आप को सबसे बेस्ट साबित करते दिखाया है और यही कारण है कि लोगों ने उनपर सिर्फ एक टी20 प्लेयर होने का टैग लगा दिया है।

लेकिन हकीकत में उन्होंने हर फॉर्मेट में बवाल काट रखा है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया था।

रणजी में Suryakumar Yadav ने काटा था बवाल

suryakumar yadav 200

बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 बार 100 रन का आंकड़ा पार किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 200 रनों का रहा है, जोकि उन्होंने साल 2011 रणजी ट्रॉफी में जड़ा था।

2011 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने ओड़िशा के खिलाफ नंबर 5 पर खेलते हुए पहली पारी में दमदार दोहरा शतक जड़ा था। इस दौरान उन्होंने 232 गेंदों में 200 रन बनाए थे। उन्होंने इस बीच 372 मिनट क्रिज पर बिताए थे। इस मैच में उनके बल्ले से कुल 29 बॉउंड्री निकले थे।

सूर्या ने जड़े थे 29 चौके-छक्के

ओड़िशा के खिलाफ हुए मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 28 चौके और 1 छक्का जड़ा था। उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और उनकी पारी के बदौलत मुंबई की टीम ने 529 रन बनाए थे। ओड़िशा के खिलाफ हुए मैच में मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर 529 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था और अंत में एक पारी और 210 रनों से मैच जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली अकेले स्टार नहीं, उनके घर में भी हैं कई टैलेंटेड चेहरे, जानिए फैमिली का पूरा प्रोफाइल

कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल

मुंबई और ओड़िशा के बीच हुए मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 529 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इस दौरान इस टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अलावा कौस्तुभ पवार ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। कौस्तुभ ने 127 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी।

इस बीच ओड़िशा की ओर से बसंत मोहंती, संतोष जेना और दीपक बेहरा तीनों ने 2-2 विकेट चटकाए थे। इसके बाद ओड़िशा की टीम ने 529 रनों का पीछा करते हुए पहली पारी में सिर्फ 93 रन बनाए थे, जिसके चलते उसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा और फॉलो ऑन मिलने के बाद भी यह टीम महज 226 रन ही बना सकी। इसके चलते मुंबई ने एक पारी और 210 रनों से मैच जीत लिया।

ओड़िशा की ओर पहली पारी में निरंजन बेहरा ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बसंत मोहंती के बल्ले से 41 रन की पारी आई। मुंबई के लिए इस बीच फर्स्ट इनिंग्स में धवल कुलकर्णी ने 4 विकेट लिए। वहीं दूसरे में रमेश पोवार ने 6 विकेट लिए।

कुछ ऐसा है सूर्यकुमार यादव का फर्स्ट क्लास करियर

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 5758 रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 86 मैचों की 144 पारियों में किया है। इस दौरान उनका औसत 42.33 और स्ट्राइक रेट 64.11 का रहा है। उन्होंने इस बीच 14 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 200 का रहा है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..’, 50 ओवर के फॉर्मेट में दिखा पृथ्वी शॉ का भूचाल, गेंदबाजों पर नहीं दिखाई रहम, 159 की स्ट्राइक रेट से ठोका दोहरा शतक

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!