Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4….. इंग्लैंड के काउंटी में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, शतक-दोहरा शतक नहीं बल्कि खेल डाली 501 रन की पारी

6,6,6,6,6,4,4,4..... This batsman created chaos in the county of England, not a century-double century but scored an inning of 501 runs.

बल्लेबाज: क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनके नाम बेहद ही शानदार रिकार्ड्स हैं। जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। बता दें कि, अभी इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेला गया था। इंग्लैंड में खेले जाने वाले काउंटी क्रिकेट में सभी देश के खिलाड़ी भाग लेते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी इंटरनेशनल टीम में शामिल होने के लिए दावेदारी ठोकते हैं।

लेकिन आज हम एक ऐसे बल्लेबाज की बात करेंगे। जिसने इंग्लैंड काउंटी में अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए शतक और दोहरा शतक नहीं बल्कि 501 रन की पारी खेल इतिहास रच दिया। जिसके बाद इस पारी की देख पूरा क्रिकेट जगत शौक में हैं और इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ हो रही है।

इस बल्लेबाज ने खेली थी मैराथन पारी

6,6,6,6,6,4,4,4..... इंग्लैंड के काउंटी में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, शतक-दोहरा शतक नहीं बल्कि खेल डाली 501 रन की पारी 1

दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 1994 की जब ब्रिटानिक एश्योरेंस काउंटी चैम्पियनशिप में वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने मैराथन पारी खेलकर क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया था। लारा ने 1994 में इंग्लैंड काउंटी में वारविकशायर टीम की तरफ से खेला था और उन्होंने 501 रनों की पारी खेली थी।

सबसे खास बात इस पारी में यह रही थी कि, ब्रायन लारा ने महज 427 गेंदों में ही 501 रन जड़ दिए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 62 चौके और 10 छक्के लगाए थे। लारा की यह पारी अभी भी सभी क्रिकेट फैंस के दिलों-दिमाग में है। हालांकि, यह मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था।

6,6,6,6,6,4,4,4..... इंग्लैंड के काउंटी में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, शतक-दोहरा शतक नहीं बल्कि खेल डाली 501 रन की पारी 2

संन्यास ले चुकें हैं लारा

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार रहा है। लेकिन उन्होंने साल 2007 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने कई टीमों की कोचिंग की।

जबकि अभी लारा कमेंट्री कर रहे हैं। बता दें कि, लारा के नाम ही टेस्ट का बेस्ट स्कोर है और उन्होंने 400 रन नाबाद बनाए थे। जिसको अभी किसी भी बल्लेबाज ने नहीं तोड़ पाया है। लारा ने यह ऐतिहासिक पारी इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में खेला था।

ब्रायन लारा का इंटरनेशनल करियर करियर

बात करें अगर, दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट और 299 वनडे मुकाबले खेले। टेस्ट में लारा के नाम 232 पारियों में 52 की औसत से 11953 रन हैं।

टेस्ट में ब्रायन लारा के नाम 34 हैं। जिसमें 9 दोहरे शतक हैं। वहीं, 299 वनडे मैचों में उन्होंने 289 पारियों में बल्लेबाजी की है और 40 की औसत से 10405 रन बनाए हैं। लारा के नाम वनडे में 19 शतक और 63 अर्धशतक है।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. जो काम कभी रोहित-कोहली ना कर सके, इस अंग्रेज बल्लेबाज ने कर डाला, तोड़ दिया लारा के 400 रन का रिकॉर्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!