(टेस्ट क्रिकेट): क्रिकेट में स्किल के साथ धैर्य की भी परीक्षा होती है. जिसकी वजह से ही टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को एक अलग पहचान दी जाती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में जब से टी20 क्रिकेट का खुमार बढ़ने लगा है तब से ही टेस्ट में भी अब बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी करते है और वो सिर्फ अब रन बनाने पर ही ध्यान देते है. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था.
ब्रेंडन मैकुलम ने लगाया था तूफानी शतक
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के वर्तमान कोच ब्रेंडन मैकुलम है. दरसल ब्रेंडन मैकुलम ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. ब्रेंडन मैकुलम ने इस पारी में 124 मिनट बल्लेबाजी की थी जिसमें उन्होंने 79 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने उस दौरान 21 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 145 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.54 का था. ब्रेंडन मैकुलम ने इस पारी में 27 गेंदों में 132 रन बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
मैकुलम के शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने बनाये 370 रन
दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच साल 2016 में खेला गया था. जिसमें न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रेंडन मैकुलम के शतक और कोरी एंडरसन और बीजे वाटलिंग के अर्धशतकों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 370 रन बनाये थे.
स्मिथ और बर्न्स ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में ओपनर जो बर्न्स और कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत शानदार फाइट बैक किया। यहीं नहीं इनके अलावा एडम वोजेस ने भी अर्धशतक लगाया था और पहली पारी में 505 रनों पर आलआउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 135 रनों की बढ़त बना ली थी.
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की शानदार जीत
न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी में केन विलियम्सन ने अच्छी पारी खेली थी हालाँकि वो शतक लगाने से चूक गए थे. विलियम्सन ने इस मैच में 97 रन बनाये. मैट हेनरी ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए अर्धशतक लगाया जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी में 335 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 201 रन बनाने थे. जो बर्न्स और कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इस पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच आसानी से जीत लिया.
Also Read: WTC 2025-27 के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! जानें कौन होगा अगले 2 साल भारत का कप्तान-उपकप्तान