श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri Lanka and Pakistan) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला हमेशा से ही शानदार रहता है और इन मुकाबलों में कई बड़े रिकॉर्ड्स टूटते और बनते हैं। दोनों ही देशों के बल्लेबाज बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ते हैं और सभी समर्थक इन दोनों ही देशों के बीच मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं।
श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri Lanka and Pakistan) के बीच खेले गए एक मुकाबले का जिक्र इन दिनों तेज हो गया है और इस मुकाबले में पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। इन्होंने बैटिंग करते हुए 313 रन बनाए थे और इनकी वजह से कई गेंदबाजों का करियर भी समाप्त हो गया था। आज हम आपको इसी पारी के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे।
Sri Lanka के खिलाफ इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लगाया दोहरा शतक

जैसा की आपको पता है कि, श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri Lanka and Pakistan) के बीच मुकाबलों में बल्लेबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाता है। आज हम जिस बल्लेबाज का जिक्र कर रहे हैं वो बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बेहतरीन बल्लेबाज यूनिस खान हैं।
यूनिस खान ने श्रीलंका के खिलाफ यह पारी साल 2009 में कराची के मैदान में खेली थी और इस दौरान इन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स खेले थे। इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनिस खान ने 568 गेदों में 27 चौकों और 4 बेहतरीन छक्कों की मदद से 313 रन बनाए थे। यूनिस की बल्लेबाजी को देखने के बाद सभी समर्थक यह कह रहे थे कि, ये इनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2009 में श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri Lanka and Pakistan) के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 644 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी।
इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 645 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। इसके बाद मैच की तीसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने मैच समाप्त होने तक 5 विकेटों के नुकसान पर 144 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी यूनिस खान के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में खेले गए कुल 118 मैचों की 213 पारियों में 52.05 की बेहतरीन औसत से 10099 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 34 मर्तबा शतकीय और 33 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है। टेस्ट में इनका सर्वाधिक स्कोर 313 रन है।
इसे भी पढ़ें – धोनी के भतीजे के साथ सहवाग के भांजे को भी मौका, अय्यर कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने