6,6,6,6,6,4,4,4 .... Travis Head's tsunami in IPL, played an explosive innings of 102 runs with 9 fours and 8 sixes

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को अब तक सभी लोगों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आग उगलते देखा है। लेकिन आईपीएल में भी उन्होंने अपने बल्ले से सुनामी ला रखी है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके बल्ले से निकली एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए हैं।

आईपीएल में Travis Head का कमाल

travis head srh

 

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) बीते कई आईसीसी इवेंट्स में टीम इंडिया के लिए सर दर्द रहे हैं। उन्होंने इंडिया के खिलाफ कई बार शतकीय पारी खेली है। लेकिन उन्होंने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में इंडिया के खिलाफ नहीं बल्कि आईपीएल में भी इंडिया फैंस की सबसे फेवरेट टीम आरसीबी के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेल रखी है।

हम उनके जिस पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उसी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली थी। उस दौरान उन्होंने 41 गेंदों में 102 रन बनाए थे।

हेड ने बनाए थे 102 रन

SRH vs RCB, 30th Match at Bengaluru, IPL, Apr 15 2024 - Full Scorecard

साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहले बैटिंग करते हुए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 41 गेंदों में 102 रन की दमदार शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जड़े थे। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 248.78 का था। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम 287 रन बनाने में कामयाब रही थी और अंत में उसने 25 रनों से मैच भी जीत लिया था।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

एसआरएच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। इसके बाद आरसीबी की टीम ने काफी जत्तो-जहत की लेकिन निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 262 रन बना सकी। इसके चलते उसे 25 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने सबसे अधिक 83 रनों की पारी खेली। इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच ट्रेविस हेड (Travis Head) रहे।

यह भी पढ़ें चैंपियंस ट्रॉफी कराकर तबाह और बर्बाद हुआ PCB, लेनदारों ने ऑफिस के बाहर डाला डेरा, अब एक खेलने के भी नहीं बचे पैसे