Yuvraj Singh: भारत को कई ऐतिहासिक मैचों में जीत दिलाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2019 में प्रोफेसनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह तब से ही क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन उनके बल्ले से निकली पारियां आज भी क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बटोरते रहती है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बल्ले से निकली एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 370 गेंदों का सामना करते हुए धमाल मचाया था।
370 गेंदों में Yuvraj Singh ने काटा था बवाल
दरअसल, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बल्ले से निकली हम जिस पारी के बारे में बात कर रहे हैं वह उन्होंने साल 2016 रणजी ट्रॉफी में खेली थी। 2016 रणजी ट्रॉफी में युवराज ने 370 गेंदों में 260 रन बनाए थे। उन्होंने यह कारनामा पंजाब की ओर से खेलते हुए बरोड़ा के खिलाफ किया था। इस दौरान उन्होंने 26 चौकों के अलावा 4 छक्के भी जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत पंजाब ने अपनी पहली पारी में 670 रन बनाने का कारनामा किया था।
पंजाब ने बनाए थे 670 रन
बता दें कि बरोड़ा और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में बीच हुए मुकाबले में बरोड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान उन्होंने फर्स्ट इनिंग में ऑल आउट होकर 529 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब ने अपनी पहली पारी में 670 रन बनाने का कारनामा किया था। पंजाब ने 670 रन बनाकर 141 रनों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद बरोड़ा की टीम ने दूसरी पारी में भी काफी अच्छी शुरुआत की लेकिन खेल खत्म होने की वजह से मुकाबला ड्रा पर खत्म हो गया।
ड्रा रहा था मुकाबला
बरोड़ा और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में बीच हुए मुकाबले में बरोड़ा की टीम ने दूसरी पारी में भी काफी अच्छी शुरुआत की। दूसरी पारी में बरोड़ा ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना दिए। लेकिन मुकाबला खत्म होने की वजह से मैच ड्रा रहा। लेकिन युवी की पारी आज भी याद की जाती है।