Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4,4…. 37 चौके, 5 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने मचाया कोहराम, ठोक डाला 249 रन का दोहरा शतक

6,6,6,6,6,4,4,4,4…. 37 fours, 5 sixes, Suryakumar Yadav wreaked havoc, scored a double century of 249 runs

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लोगों ने टी20 प्लेयर होने का टैग दे दिया है। लेकिन वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने आप को साबित कर चुके हैं और इन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम सूर्या के बल्ले से निकली 249 रन की एक ऐसी ही ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए उन्हें एक अलग पहचान मिली।

रेड बॉल क्रिकेट में Suryakumar Yadav का कमाल

suryakumar yadav 249

प्रोफेशनल रेड बॉल क्रिकेट यानी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 5 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 86 मैचों की 144 पारियों में 5758 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 42.33 और स्ट्राइक रेट 64.11 का रहा है।

उनके बल्ले से 200 के बेहतरीन स्कोर के साथ 14 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। लेकिन उन्होंने कई अन्य डोमेस्टिक रेड बॉल लीग में भी कमाल किया है। उन्होंने साल 2021 में पुलिस शील्ड के फाइनल मैच में 249 रनों की पारी खेली थी।

पुलिस शील्ड फाइनल में सूर्या ने बनाए थे 249 रन

साल 2021 में मुंबई में खेले गए पुलिस इनविटेशन शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 5 छक्के और 37 चौक की मदद से 249 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 152 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने पारसी जिमखाना की ओर से खेलते हुए पायेड स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ यह पारी खेली थी।

उन्होंने यह कारनामा मैच के पहले दिन ही कर दिखाया था, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने फर्स्ट डे ही पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 524 रन दिए थे। सूर्या के बेहतरीन पारी की जमकर तारीफ हुई थी और उन्हें बाद में इंडिया स्क्वाड में शामिल होने का भी मौका मिला।

यह भी पढ़ें: Cricketers: डिप्रेशन से जूझ रहे इन 4 क्रिकेटरों ने खत्म की अपनी जिंदगी, एक ने संन्यास लेते ही किया सुसाइड

सूर्या को काफी जल्दी मिल गया था मौका

दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड में मौका मिला और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला व अंतिम टेस्ट मैच खेला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के मैदान में भारतीय टीम की ओर से एक पारी में 8 रन बनाए थे।

इसके बाद से उन्हें भारत के लिए एक भी टेस्ट में मौका नहीं मिला। प्लेइंग 11 में मौका तो दूर उन्हें स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं बनाया गया। हालांकि उन्होंने कई बार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है।

टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव

34 वर्षीय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कई बार कहा है कि वह इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। टेस्ट सबसे प्रेस्टीजियस फॉर्मेट हैं और इसमें उन्हें इंडिया के लिए खेलना है। हालांकि अब आगे उनका यह सपना पूरा होगा इसके आसार न के बराबर हैं।

यह भी पढ़ें: West Indies vs Pakistan, 2nd T20I Match Prediction in Hindi: पॉवरप्ले-पहली इनिंग में बनेगा कितना स्कोर, जानें किस टीम के हाथ लगेगी बाजी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!