Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: भारत के दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस समय इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के साथ जुडे़ हुए हैं। रहाणे काउंटी चैंपियनशिप की टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले भी वें काउंटी का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम में वापसी की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

2009 का वो दिन जब Ajinkya Rahane ने मचाया कोहराम

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

यह किस्सा 1 दिसंबर 2009 का था। रणजी ट्रॉफी का सीजन चल रहा था और ग्रुप-ए में मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने थे। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और अपनी पहली पारी में 266 रन बनाए थे। लेकिन जब मुंबई की बारी आई, तो अजिंक्य रहाणे ने मैदान पर कोहराम मचा दिया था।
दाएं हाथ के इस क्लासिकल बल्लेबाज ने 382 गेंदों पर 265 रन ठोक दिए थे। उनकी इस पारी में 23 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने 521 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी।

Advertisment
Advertisment

Ajinkya Rahane की पारी ने पलट दिया खेल

अजिंक्य रहाणे समय के साथ वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे थे। हालांकि, रहाणे की इस पारी ने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया था। जब दूसरी पारी में हैदराबाद ने 6 विकेट पर 276 रन बना लिए थे, तब मुकाबले को ड्रॉ घोषित किया गया था। लेकिन रहाणे की 265 रनों की पारी ने इतिहास के पन्नों में अपनी जगह बना ली थी। यह एक ऐसा प्रदर्शन था जिसने उनके टेस्ट करियर की नींव और भी मजबूत कर दी थी।

रहाणे का टीम इंडिया से अंदर-बाहर होना

अजिंक्य रहाणे का अंतरराष्ट्रीय करियर बीते कुछ समय से संघर्ष से गुजरा था। पिछले साल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस दौरे पर उन्हें उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में अस्थिरता के बावजूद, रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से जोरदार वापसी की थी।

इसे भी पढ़ें – अगर टीम इंडिया तीसरे दिन करें ये 3 बड़े काम, तो अभी भी बांग्लादेश को चटा देगी कानपुर टेस्ट में धूल