Ajinkya Rahane: भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट का रोमांच सबके सर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली गई थी, जिसमें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। अजिंक्य सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
लेकिन वह इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। मगर उनके बल्ले से निकली 187 रनों की पारी अभी तक चर्चा में बनी हुई है। तो आइए उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चर्चा में बनी हुई है Ajinkya Rahane की 187 रनों की पारी
बता दें कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साल 2008 विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 187 रन बनाए थे। इस दौरान रहाणे ने 142 गेंदों का सामना किया था। वह करीब 179 मिनट तक क्रीज पर डंटे हुए थे और इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके 8 छक्के निकले थे। इस बीच उन्होंने 131.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया था। उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने 398 रन बनाए थे और अंत में मुकाबला भी जीत लिया था।
मुंबई ने बनाए थे 398 रन
मुंबई और महाराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि उनके लिए काफी गलत साबित हुआ था। चूंकि मुंबई की टीम ने इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 3 विकेट खोकर 398 रन बना डाले थे। इस दौरान न केवल अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बल्कि अमोल मजूमदार ने भी 101 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। मालूम हो कि इस मैच में मुंबई को 216 रनों से जीत मिली थी।
216 रनों से मुंबई ने मारी थी बाजी
इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने 399 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑल आउट होकर भी सिर्फ 182 रन बनाए थे। मुंबई की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे महाराष्ट्र की टीम केवल 28.1 ओवर्स ही टिक सकी थी। इस मैच में धवल कुलकर्णी ने 3, जबकि अजीत अगरकर और उस्मान मालवी ने 2-2 विकेट चटकाए थे।