सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लोग हमेशा काफी हल्के में लेते हैं। लेकिन अर्जुन प्रतिभा के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं। वह कई बार अपने प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 12 चौकों की मदद से अपने रणजी करियर का एक ऐतिहासिक और यादगार शतक जड़ दिया।
रणजी क्रिकेट में Arjun Tendulkar का तूफान

बता दें कि हम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के जिस मैच की बात कर रहे हैं वह मैच साल 2022 रणजी ट्रॉफी के दौरान खेला था। यह मैच उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला मुकाबला था और अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने गोवा की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ एक दमदार शतक जड़ दिया था। उस मैच में उन्होंने 7वें नंबर पर आकर 120 रन बनाए थे।
207 गेंदों में बनाए थे 120 रन

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में राजस्थान के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 207 गेंद का सामना किया था और 120 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 57.97 का रहा। उन्हें कमलेश नगरकोटी ने कॉटन बोल्ड आउट किया और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम 547/9 (पारी घोषित) रन बनाने में सफल रही।
गेंदबाजी में भी किया कमाल
डेब्यू मैच में बल्ले से कमाल करने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी से भी कमाल किया। उन्होंने राजस्थान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया और अपने टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनके गेंदबाजी की बदौलत विरोधी टीम 456 रनों पर ऑल आउट हो गई। हालांकि मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
Can we finally not troll #ArjunTendulkar?
Arjun Tendulkar hits a 100 on Ranji debut. Just like his dad Sachin Tendulkar 34 years ago!#RanjiTrophy #GOAvsRAJ pic.twitter.com/6ut4HsXX4L
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 14, 2022
कुछ ऐसा रहा मैच का पूरा हाल
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकैडमी ग्राउंड में जब टॉस उछला तो वो गिरा राजस्थान के पक्ष में। राजस्थान ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। पहले बैटिंग करते हुए गोवा ने 9 विकेट के नुकसान पर 547 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर के 120 रन के अलावा सूयश प्रभुदेसाई के बल्ले से 212 रन आए।
राजस्थान की ओर से अराफात खान सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने में सफल रहे। उनके अलावा अनिकेत चौधरी, कमलेश नागरकोटी और मानव सुथार ने दो-दो सफलताएं अर्जित की।
548 रनों का पीछा कर रही राजस्थान की टीम का कोई भी बल्लेबाज 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सका और यह टीम 456 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके टॉप रन स्कोरर रहे यश कोठारी, जिन्होंने 96 रन बनाए। वहीं अराफात खान 80 रन बनाकर नाबाद रहे। गोवा के लिए मोहित रेडकर ने पांच और अर्जुन ने तीन विकेट चटकाए।
FAQs
अर्जुन तेंदुलकर की उम्र कितनी है?
अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी क्रिकेट में कितने शतक जड़े हैं?
यह भी पढ़ें: धोनी की CSK से जुड़े 6 खिलाड़ी बने चयनकर्ताओं की पहली पसंद, इंग्लैंड सीरीज के लिए हुई टीम की घोषणा