Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4,4….. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का करिश्मा, 437 रन की खेली मैराथन पारी, गेंदबाजों का किया बुरा हाल

6,6,6,6,6,4,4,4,4..... Australian batsman's magic, played a marathon innings of 437 runs, made bowlers' life miserable

अब तक आपने कई बार कई लोगों के मुँह से रेड बॉल क्रिकेट में ब्रायन लारा (Brian Lara) के बल्ले से निकली 400 रनों की पारी के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के एक बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे है, जिसने 437 रन की मैराथन पारी खेली इतिहास रच रखा है।

इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने रचा है इतिहास

bill ponsford 437

दरअसल, हम जिस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बिल पोन्सफोर्ड (Bill Ponsford) हैं, जोकि अब हम सभी के बीच नहीं रहे हैं। बिल पोन्सफोर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार बिल पोन्सफोर्ड के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 5वीं सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने साल 1927, शेफ़ील्ड शील्ड के दौरान खेली थी। उन्होंने शेफ़ील्ड शील्ड 1927 में विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 437 रन बनाए थे।

बिल पोन्सफोर्ड ने खेली थी 437 रन की पारी

Victoria vs Queensland, at Melbourne, Dec 16 1927 - Full Scorecard

मालूम हो कि बिल पोन्सफोर्ड ने विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ शेफ़ील्ड शील्ड 1927 में पहली पारी के दौरान 437 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 621 गेंदों का सामना किया था और 42 चौके जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए उस मैच में 793 रन बनाए थे। इस दौरान बिल पोन्सफोर्ड के अलावा स्टॉर्क हेंड्री ने भी दमदार शतक जड़ा था। स्टॉर्क ने 129 रन बनाए थे। वहीं क्वींसलैंड की ओर से गॉर्डन अमोस ने 5 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल हुआ घोषित, इन 6 मैदानों में खेले जाएंगे 17 मैच

क्वींसलैंड को मिली थी हार

विक्टोरिया के 793 रन का पीछा करते हुए क्वींसलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ और सिर्फ 189 रन बना सकी थी, जिसके चलते उसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा था। फॉलो ऑन मिलने के बाद भी इस टीम ने 407 रन बनाए थे और एक पारी व 197 रनों से मुकाबला गंवा दिया था।

अपनी पहली पारी में क्वींसलैंड की टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। इस टीम की ओर से ओटो नोथलिंग एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने 50 से अधिक रन बनाए थे। उन्होंने 66 रन की पारी खेली थी। इस दौरान विक्टोरिया की ओर से डॉन ब्लैकी 6 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

फॉलो ऑन के बाद दूसरी पारी में इस टीम की ओर से सेसिल थॉम्पसन ने सबसे अधिक 118 रन की पारी खेली थी और टीम को 407 रनों तक पहुंचाया था। इस दौरान विक्टोरिया की ओर से बर्ट आयरनमॉन्गर ने 5 विकेट लिए थे। यह जीत विक्टोरिया के लिए और बिल पोन्सफोर्ड के लिए काफी यादगार थी।

कुछ ऐसा था बिल पोन्सफोर्ड का करियर

बिल पोन्सफोर्ड का जन्म 19 अक्टूबर, 1900, नॉर्थ फिट्ज़रॉय, मेलबर्न, विक्टोरिया में हुआ था। वहीं उनका देहान्त 90 साल की उम्र में 06 अप्रैल, 1991, काइनेटन, विक्टोरिया में हुआ था। इस दौरान उन्होंने 29 टेस्ट की 48 पारियों में 48.22 की औसत से 2122 रन बनाए थे। उन्होंने इस बीच 7 शतक और 6 अर्धशतक जड़े थे। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 47 शतक और 43 अर्धशतक जड़े थे। उन्होंने यह कारनामा 162 टेस्ट मैचों की 235 पारियों में किया था। इस दौरान उन्होंने 13819 रन भी बनाए थे।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली ने कुछ दिन पहले लिया संन्यास, अब वापस BCCI ने मनाया, तो दोनों दिग्गज इंग्लैंड जानें को हुए राजी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!