सीएसके (CSK): आईपीएल हो या फिर घरेलू क्रिकेट सभी जगह पर सीएसके (CSK) के खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. इसी वजह से सीएसके आईपीएल की सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी में से एक है. क्योंकि सीएसके अपनी टीम में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ घरेलू खिलाड़ियों पर भी बहुत ध्यान देती है जिसका नतीजा है कि वो 5 बार चैंपियन बन चुकी है. एक बार फिर सीएसके के खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़कर कई रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए है.
CSK के पूर्व खिलाड़ी जगदीशन ने लगाया था तिहरा शतक
इस आर्टिकल में हम सीएसके के खिलाड़ी की उस पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी. दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले और सीएसके की टीम का हिस्सा रहे नारायण जगदीशन है. जगदीशन ने अपनी इस पारी में 403 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और 5 छक्के की मदद से 321 रन बनाये थे. अपनी इस धुआंधार पारी में जगदीशन ने 122 रन मात्र 28 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
वारियर और साई किशोर के आगे ढही छत्तीसगढ़ की टीम
दरअसल ये मैच तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के बीच रणजी ट्रॉफी में साल 2024 में खेला गया था. छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करी लेकिन तमिलनाडु के गेंदबाजों के आगे उनके सारे बल्लेबाज धराशायी हो गए. संदीप वारियर और साई किशोर की घातक गेंदबाजी के आगे छत्तीसगढ़ की टीम मात्र 111 रनों पर सिमट गई. दोनों ने 3-3 विकेट लिए थे. छत्तीसगढ़ की तरफ से कुणाल महाजन ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये.
तमिलनाडु की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने लगाए थे शतक
तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया और उनके टॉप 4 बल्लेबाजों में से 3 ने शतक लगाया था. जगदीशन ने 321, तो वहीँ प्रदोष रंजन पॉल ने भी 105 रन बनाये जबकि बाबा इंद्रजीत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाये. जिसकी बदौलत तमिलनाडु ने अपनी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 610 रनों पर घोषित कर दी और पहली पारी के आधार पर 499 रनों की बढ़त बना ली थी.
तमिलनाडु की बड़ी जीत
छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी पहली पारी की तुलना में कुछ ठीक थी लेकिन वो पारी की हार से बचाने के लिए काफी नहीं थी. इस पारी में अंकित कौशिक ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये उनके अलावा कुछ और बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ की टीम एक बार फिर 206 रनों पर ढेर हो गयी.
पहली पारी में पंजा लेने से चुकने अले साई किशोर ने इस बार पंजा खोलते हुए छत्तीसगढ़ को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई थी. तमिलनाडु की टीम ने ये मैच पारी और 293 रनों से जीत लिया.
Also Read: इंग्लैंड सीरीज में नहीं चले ये 3 खिलाड़ी, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से निकाले जाएंगे बाहर