6,6,6,6,6,4,4,4,4...... Dangerous partnership of 467 runs, these 2 New Zealand batsmen shook the whole world

न्यूज़ीलैंड (New Zealand): न्यूज़ीलैंड (New Zealand) एक छोटा सा देश है लेकिन इस छोटे से देश ने क्रिकेट ही नहीं बाकी फील्ड में भी ऐसे कारनामे करके दिखाए है जिससे पूरी दुनिया को हैरान करके रख दिया है. न्यूज़ीलैंड की टीम पिछले कुछ समय से क्रिकेट में काफी अच्छा खेल दिखा रही है और यही कारण है कि वो इस समय वुमेंस टी20 वर्ल्ड चैंपियन है और कुछ समय पहले उनकी मेंस टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब भारतीय टीम को हराकर अपने नाम किया था. एक बार फिर से न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने ऐसी पारी खेली है जिससे पूरी दुनिया स्तब्ध है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो दो कीवी खिलाड़ी जिन्होंने 467 रनों की साझेदारी कर डाली है.

मार्टिन क्रो और एंड्रू जोंस ने की 467 रनों की साझेदारी

6,6,6,6,6,4,4,4,4...... 467 रन की खतरनाक साझेदारी, न्यूजीलैंड के इन 2 बल्लेबाजों ने हिलाई पूरी दुनिया 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के पूर्व और सबसे सफल और प्रेरणादायक कप्तानों में से एक मार्टिन क्रो है. मार्टिन क्रो को न्यूज़ीलैंड की टीम को खड़ा करने का श्रेय दिया जाता है. इस साझेदारी में मार्टिन क्रो का साथ एंड्रू जोंस है. मार्टिन क्रो और एंड्रू जोंस ने इस साझेदारी में एंड्रू जोंस ने शानदार शतक लगाते हुए 188 रन बनाये थे जबकि मार्टिन क्रो ने 299 रन बनाये थे.

6,6,6,6,6,4,4,4,4...... 467 रन की खतरनाक साझेदारी, न्यूजीलैंड के इन 2 बल्लेबाजों ने हिलाई पूरी दुनिया 2

रतनायके और ग्रैम के आगे ढेर हुई थी New Zealand टीम

दरअसल ये मैच साल 1991 में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था. न्यूज़ीलैंड की पहली पारी रमेश रतनायके और ग्रैम लैब्रूई की घातक गेंदबाजी के आगे ताश के पत्ते की तरह ढह गयी थी. दोनों ने 4-4 विकेट लिए थे. जिसकी वजह से न्यूज़ीलैंड की टीम 174 रनों पर ढेर हो गयी थी. न्यूज़ीलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया था.

अरविन्दा डिसिल्वा ने खेली यादगार पारी

श्रीलंका की तरफ से अरविन्दा डिसिल्वा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था. अर्जुना राणातुंगा और असंका गुरूसिंहा ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए अर्धशतक लगाया था. डिसिल्वा ने इस मैच में 267 रन बनाये थे. श्रीलंका की टीम डिसिल्वा के दोहरे शतक की मदद से 497 रन पर ढेर हो गयी थी. श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर न्यूज़ीलैंड पर 323 रनों की बढ़त बनायीं थी.

मार्टिन क्रो और एंड्रू जोंस ने बचाया मैच

न्यूज़ीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में कमबैक किया था. न्यूज़ीलैंड के टॉप 4 बल्लेबाजों में से 3 बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. जॉन राइट ने 88 रन बनाये थे, तो वहीँ एंड्रू जोंस ने 188 रन बनाये थे वहीं मार्टिन क्रो ने 299 रन बनाये थे. जिसकी वजह से न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट पर 671 रन बनाये थे. हालाँकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था.

Also Read: IPL 2025 के लिए RCB ने अनुभवी कोहली को किया नज़रअंदाज, 9412 रन बनाने वाले प्लेयर को चुना कैप्टन