दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भारत के उन तमाम स्टार ऑल राउंडर्स में शुमार हैं, जिन्होंने भारत के लिए कई मुकाबले खेले हैं और अच्छा भी किया है। 29 वर्षीय दीपक हुड्डा भारत के उन गिने-चुने ऑल राउंडर्स में शुमार हैं, जिन्होंने इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है। उन्होंने साल 2022 में आयरलैंड के खिलाफ उनके घर पर 57 गेंदों में 104 रन बनाए थे।
उनकी इस पारी की काफी अधिक चर्चा की जाती है। हालांकि आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके बल्ले से निकली नाबाद 293 रनों की पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 31 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया था।
Deepak Hooda ने मचाया था कोहराम
29 साल के दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने साल 2013 में प्रोफेसनल क्रिकेट में कदम रखा था और तभी से वह लगातार अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। लेकिन साल 2016 रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से निकली 293* रनों की पारी आज भी उनके करियर की बेस्ट पारी है। रणजी ट्रॉफी 2016 में उन्होंने बरोड़ा की ओर से खेलते हुए 598 मिनट बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 354 गेंदों में नाबाद 293 रनों की पारी खेली थी और 31 बॉउंड्री जड़ी थी।
दीपक हुड्डा ने जड़ी थी 31 बॉउंड्री
बता दें कि उस मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 25 चौके और 6 छक्के जड़े थे और उनकी पारी को बदौलत बरोड़ा ने फर्स्ट इनिंग्स में 529 रन बनाए थे। बरोड़ा की ओर से दीपक के अलावा कोई भी बल्लेबाज 100 रन तक नहीं बना सका था। इसके बाद पंजाब की टीम ने अपनी फर्स्ट में ऑल आउट होकर 670 रन बनाए थे और 141 रनों से बढ़त बना ली थी। इसके बाद खेल ख़त्म होने तक बरोड़ा की टीम ने 37/0 रन बनाए थे और मुकाबला ड्रा रहा था। हालांकि यह मैच आज भी दीपक हुड्डा के फैंस को काफी अच्छे से याद है।
कुछ ऐसा है दीपक हुड्डा का क्रिकेट करियर
अगर हम दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 21 टी20 मैचों की 17 पारियों में 30.66 की औसत और 147.20 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक जड़ा है। वहीं 10 वनडे मैचों की 7 पारियों में उन्होंने 153 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से अब तक फर्स्ट क्लास में 3693 (60 मैच), लिस्ट ए में 3098 (102 मैच) और टी20 में 3636 (213 मैच) रन निकले हैं।
यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4,4…. रणजी में 311 बॉल तक विराट कोहली ने गेंदबाजों को थकाया, 26 बाउंड्री ठोक बनाए इतने रन