6,6,6,6,6,4,4,4,4.... England's opener Ben Duckett's bat roared fiercely, played a historic inning of 282 runs while batting stormily.

बेन डकेट (Ben Duckett): बेन डकेट (Ben Duckett) पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाज बन गए है। जब से उनको दोबारा टीम में मौका मिला है तब से वो लगातार रनों की झड़ी लगाए हुए है। उनकी आक्रामक शैली ने इंग्लैंड की टीम को बहुत फायदा पहुँचाया है जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम बड़े रन बनाने में सफल होती है। इसके साथ डकेट पिच पर तेजी से रन बनाना पसंद करते है। इस आर्टिकल में हम डकेट की ऐसी ही पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम का मनोबल तोड़ दिया था।

नॉर्थहेम्पटनशायर और ससेक्स के मैच में बना रिकॉर्ड

6,6,6,6,6,4,4,4,4.... जमकर गरजा इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का बल्ला, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए खेली 282 रन की ऐतिहासिक पारी 1

दरअसल ये मैच साल 2016 में नॉर्थहेम्पटनशायर और ससेक्स के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थहेम्पटनशायर के ओपनिंग बल्लेबाजों बेन डकेट और जेक लेबी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े. जिसमें जेक ने 42 रनों का योगदान दिया.

जेक लेबी के आउट होने के बाद डकेट ने कप्तान अलेक्स वाकेली के साथ पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। कप्तान भी अर्धशतक पूरा करने के बाद चलते बने। हालाँकि डकेट दूसरे छोर पर जमे रहे और लगातार रन बनाते रहे. इसके बाद डकेट को किसी भी बल्लेबाज के द्वारा ज्यादा देर तक साथ नहीं निभा सकें। उसके बावजूद वो दूसरे छोर से रनों की गति को बनाये हुए थे।

Ben Duckett ने जड़ा दोहरा शतक

नॉर्थहेम्पटनशायर के विकेट लगातार अंतराल में गिर रहे थे जिसके बाद डकेट ने अपना गियर बदला और देखते ही देखते उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया। ससेक्स का कोई भी गेंदबाज डकेट को परेशानी में नहीं दाल पा रहा था। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक नॉर्थहेम्पटनशायर का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 481 रन था। जिसमें बेन डकेट 282 रन बना कर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर रिचर्ड ग्लीसन बखूबी उन का साथ निभा रहे थे.

बारिश की वजह से नहीं निकला नतीजा

डकेट ने अपनी 282 रनों की मैराथन पारी में 347 गेंदों का सामना किया। जिसमें उन्होंने 38 चौके और दो छक्के जड़ें. हालाँकि बारिश की वजह से अगले दो दिन का खेल संभव नहीं पाया जिसकी वजह से ये मैच ड्रा पर ही समाप्त हो गया।

Also Read: तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, कोच गंभीर मुंबई में इन 11 खिलाड़ियों को दे रहे मौका