6,6,6,6,6,4,4,4,4..... Kedar Jadhav's storm came in Ranji, his marathon innings of 327 runs stunned the fans.

केदार जाधव (Kedar Jadhav): टीम इंडिया को श्रीलंका सीरीज के बाद अब बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है। जबकि उससे पहले दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत होनी है।

बता दें कि, आज हम एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी के द्वारा खेली गई शानदार पारी की बात करेंगे। जिसमें पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ बेहद ही शानदार पारी खेली थी और तिहरा शतक लगाया था। जिसके चलते केदार द्वारा खेली गई यह पारी अभी भी क्रिकेट फैंस याद करते रहते हैं।

Advertisment
Advertisment

Kedar Jadhav ने जड़ा था तिहरा शतक

6,6,6,6,6,4,4,4,4..... रणजी में आया केदार जाधव नाम का तूफ़ान, 327 रन की मैराथन पारी खेल उड़ाए फैंस के होश 1

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) महाराष्ट्र की तरफ से घरेलु क्रिकेट में खेलते थे। जिसके चलते उन्होंने साल 2012 में रणजी ट्रॉफी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में तूफानी तिहरा शतक लगाया था। महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए केदार जाधव ने पहली ही पारी में महज 312 गेंदों में 327 रनों की मैराथन पारी खेली थी।

जबकि अपनी इस तूफानी तिहरे शतक में केदार जाधव ने 54 चौके और 2 छक्के लगाए थे। जिसका मतलब कि, जाधव ने 228 रन केवल बॉउंड्री से बनाए। जाधव की इस पारी के चलते महाराष्ट्र पहली पारी में ही 764 रन बनाने में सफल रहती है।

6,6,6,6,6,4,4,4,4..... रणजी में आया केदार जाधव नाम का तूफ़ान, 327 रन की मैराथन पारी खेल उड़ाए फैंस के होश 2

Advertisment
Advertisment

केदार जाधव ने लिया संन्यास

भारतीय टीम के बल्लेबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव 39 साल के हो गए हैं। जबकि उन्हें अब टीम इंडिया में भी मौका नहीं मिल रहा था। उन्होंने 3 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अब वह आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आते हैं।

बता दें कि, केदार जाधव ने अपना आखिरी मुकाबला आईपीएल में साल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (RCB) टीम की तरफ से खेले थे। आईपीएल और इंडिया के लिए जाधव का प्रदर्शन शानदार रहा है। केदार जाधव वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल थे।

कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, केदार जाधव के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू साल 2014 में किया था। केदार ने इंडिया की तरफ से 73 वनडे मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 42 की औसत और 101 की स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए हैं।

जिसमें उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक है। जबकि केदार जाधव ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 122 रन बनाए हैं। वहीं, केदार जाधव के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 विकेट भी हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. इस गुमनाम खिलाड़ी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में ठोके 39 रन, टुटा युवराज-पोलार्ड का रिकॉर्ड