6,6,6,6,6,4,4,4,4….. Mohammad Rizwan created havoc, Pakistani wicketkeeper played a historic innings of 224 runs

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया है और कप्तान बनने के बाद से ही मोहम्मद रिजवान चर्चाओं में है और इन्हीं सब चर्चाओं के बीच उनकी 224 रनों की ऐतिहासिक पारी भी चर्चा में आ गई है। तो आइए उनके इस ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

चर्चाओं में आए Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan

बता दें कि जब से मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया है तब से हर जगह सिर्फ उन्हीं की चर्चा चल रही है और इन्हीं सब चर्चाओं के बीच साल 2014 में उनके बल्ले से निकली 224 रनों की परी चर्चा में आ गई है, जब उन्होंने क़ायदे आज़म ट्रॉफी गोल्ड लीग (Quaid-e-Azam Trophy Gold League) में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की ओर से खेलते हुए इतिहास रचा था।

मोहम्मद रिजवान ने बनाए थे 224 रन

दरअसल, पाकिस्तान के डोमेस्टिक लीग क़ायदे आज़म ट्रॉफी गोल्ड लीग में नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पहली पारी में 399 गेंदों में 224 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 28 चौके जड़े थे। उनकी यह पारी उनके फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी है और आज भी वह अपनी इस पारी को याद करते हैं। रिजवान की इस दमदार पारी की बदौलत सुई नॉर्दर्न ने उस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान बनाम सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड के बीच हुए मुकाबले में नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑल आउट होकर सिर्फ 242 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए सुई नॉर्दर्न ने अपनी पहली पारी में 543 रन बना दिए। इस दौरान रिजवान ने 224 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने 508 रन बनाए और सुई नॉर्दर्न को 208 रनों का लक्ष्य दिया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुई नॉर्दर्न की टीम ने 28 रन बनाए। मगर ओवर समाप्त हो गए और मैच ड्रॉ हो गया। हालांकि पहली पारी में बढ़त के चलते सुई नॉर्दर्न को विजेता घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 15 सदस्यीय दल में 9 स्पिन गेंदबाजों को मौका