रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस दशक में भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बेहतरीन आलराउंडर में से एक है. उन्होंने अपनी बल्लेबजी और गेंदबाजी के साथ अपनी फील्डिंग के दम पर न जानें कितने मैचों का रुख मोड़ दिया है. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी अन्य फॉर्मेट में तो अच्छी है ही लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो अलग ही लेवल पर चले जाते है.
उन्होंने घर और विदेश में जाकर हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले कुछ सालों में उनकी बल्लेबाजी में बहुत सुधार देखने को मिला है जिसका फायदा टीम इंडिया को भी हुआ है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को विदेश में भी कई मैच जिताने में मदद की है.
Ravindra Jadeja ने खेली थी मैराथन पारी
इस आर्टिकल में हम रविंद्र जडेजा की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी. उन्होंनेअपनी इस मैराथन पारी में 707 ममिनुते क्रीज़ पर बिताये थे जिस दौरान उन्होंने 501 गेंदों का सामना करते हुए 29 चौके और 7 छक्के की मदद से 331 रन बनाये थे. जिसमें उन्होंने 158 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाये है.
जडेजा की ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत सौराष्ट्र ने बनाया पहाड़ सा स्कोर
दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और रेलवेज के बीच साल 2012 में खेला गया था. जिसमें सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा के तिहरे शतक और कमलेश मकवाना के शतक की बदौलत सौराष्ट्र की टीम ने अपनी पहली पारी 576 रनों पर घोषित की थी. रेलवेज की तरफ से हार्दिक राठौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था.
रेलवेज ने भी पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और उनके कई बल्लेबाजों ने अर्धशतक तो लगाया लेकिन वो उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. रेलवेज की तरफ से शिवाकांत शुक्ला ने सर्वाधिक 82 रन बनाये. रेलवेज की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने पचासा लगाया था जिसकी बदकलत रेलवेज की टीम 335 रन ही बना पायी थी. सौराष्ट्र की टीम से कमलेश मकवाना ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए थे.
ड्रा हुआ मैच
सौराष्ट्र ने रेलवेज की टीम को फॉलो ऑन दिया था. लेकिन समय कम होने के कारण रेलवेज ने हार को आराम से टाल दिया. रेलवेज ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाये थे. और आखिरकार मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.