Rishabh Pant: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं। उन्होंने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कई शतक और दोहरे शतक जड़े हैं। लेकिन रणजी में उनके बल्ले से निकली 308 रन की पारी सबसे दमदार है। तो आइए आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से निकली 308 रनों की पारी के बारे में जानते हैं।
Rishabh Pant ने खेली है 308 रन की पारी
27 वर्षीय ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। लेकिन साल 2016 रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से निकली 308 रनों की पारी उनके ओवरऑल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने यह 308 रनों की पारी दिल्ली की ओर से खेलते हुए खेली थी। पंत ने यह पारी महाराष्ट्र के खिलाफ खेली थी।
महाराष्ट्र के खिलाफ ऋषभ पंत ने किया था कमाल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रणजी ट्रॉफी 2016 में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए 308 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 326 गेंदों का समाना किया था और करीब 468 मिनट तक क्रीज पर डंटे हए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 42 चौके और 9 छक्के जड़े थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 94.47 का था, जोकि रेड बॉल क्रिकेट में शायद ही कभी देखने को मिलता है। उनकी पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने 590 रन बनाए थे। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रा रहा था।
ड्रा पर खत्म हुआ था मैच
दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 2 विकेट के नुकसान पर 635 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इस दौरान स्वप्निल गुगले और चिराग खुराना ने भी ऐतिहासिक पारी खेली थी।
कप्तान स्वप्निल गुगले ने 351 जबकि चिराग खुराना ने 258 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली की टीम ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होकर 590 रन बनाए थे। महाराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में भी काफी अच्छी शुरुआत की थी और बिना कोई विकेट खोए 58 रन बना डाले थे। हालांकि खेल खत्म होने की वजह से मुकाबला ड्रा रहा।
यह भी पढ़ें: 2 टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! रोहित-कोहली समेत 5 सीनियर खिलाड़ी बाहर