6,6,6,6,64,4,4,4.... Ruturaj Gaikwad's charismatic innings in Vijay Hazare ODI Trophy, scored a double century of 220 runs, hit 10 fours and 16 sixes

Ruturaj Gaikwad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई हर साल कई घरेलू टूर्नामेंट्स का आयोजन करती है और उन्हीं में से के एक विजय हजारे ट्रॉफी भी है। विजय हजारे ट्रॉफी एक 50 ओवर टूर्नामेंट है, जिसमें भारत के कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई देते हैं।

इस समय भी यह टूर्नामेंट भारत के अलग-अलग राज्यों की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक कई युवाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया है और उन्हीं में से एक ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर रहे हैं Ruturaj Gaikwad

ruturaj gaikwad vijay hazare trophy

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 2 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 149 रन बनाया है। उन्होंने पहले मैच में 1 रन बनाने के बाद दूसरे मैच में 148* रनों की कप्तानी पारी खेली थी। हालांकि हम आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए उनके बल्ले से निकली 220 रनों की पारी की बात कर रहे हैं, जोकि उन्होंने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में खेली थी।

2022 विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने रचा था इतिहास

Maharashtra vs UP

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 सीजन में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नाबाद 220 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने यह पारी उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ खेली थी। इस दौरान उन्होंने 159 गेंदों में 10 चौके और 16 छक्के जड़े थे।यह पारी आज भी उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। उनकी पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने 330 रन बनाए थे और 58 रनों से मुकाबला जीता था।

महाराष्ट्र की टीम को मिली थी जीत

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट नुकसान पर 330 रन बनाए थे। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं बना सका था।

इसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने रन चेस के दौरान काफी कोशिश की थी। लेकिन वह 47.4 ओवर्स में ही 272 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसकी बदौलत उसे 58 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन अपनी जिद्द में गौतम गंभीर ने मेलर्बन टेस्ट की इलेवन में दे दिया मौका