(Soumya Sarkar): सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) बांग्लादेश के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से है. उनके पास जितनी प्रतिभा थी वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकें है, लेकिन जब वो फॉर्म में होते है तो गेंदबाजों के लिए काल बनकर आते है.
वो उस दिन फिर बड़ी पारी खेलकर सामने वाली टीम के हाथ से मैच छीन कर ले जाते है. हमने कई बार देखा भी है जब उन्होंने अपने खेल से मैच को एकतरफा कर दिया हो. उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए मौके भी मिले थे लेकिन वो उस लिहाज से प्रदर्शन नहीं कर पाए है.
Soumya Sarkar ने लगाया था दोहरा शतक
इस आर्टिकल में हम सौम्य सरकार की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. सौम्य सरकार ने अपनी इस तूफानी पारी में 194 मिनट बल्लेबाजी की थी उस दौरान उन्होंने 153 गेंदों का सामना किया था. सौम्य ने उस दौरान उन्होंने 14 चौके और 16 छक्के लगाते हुए 208 रन बनाये थे. इस पारी में सौम्य सरकार ने 152 रन मात्र 30 गेंदों में सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
तनबीर के शतक के चलते शेख जमाल ने बनाया बड़ा स्कोर
दरअसल ये मैच बांग्लादेश में ढाका प्रीमियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में शेख जमाल क्लब और अबाहनी क्लब के बीच साल 2019 में खेला गया था. जिसमें शेख जमाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तनबीर हैदर ने शतक लगाया था. उनका साथ बखूबी अन्य बल्लेबाजों ने भी निभाया था जिसके चलते उनकी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था. शेख जमाल की टीम ने 317 रन बनाये थे. हैदर ने 132 रनों का योगदान दिया था.
अबाहनी के ओपनरों ने चेज का बनाया मजाक
अबाहनी क्लब की टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. दोनों ओपनरों ने शानदार बल्लेबाजी की थी. सौम्य सरकार ने दोहरा शतक लगाया था तो वहीँ जहरूल इस्लाम ने भी उनका साथ देते हुए शतक लगाया था. जहरूल ने 100 रन बनाये थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए ही 312 रनों की साझेदारी की थी. अबाहनी की टीम ने आसानी से ये मैच 17 गेंद शेष रहते 9 विकेटों से जीत लिया था.
Also Read: टीम को अब तक का सबसे बड़ा झटका, रोहित शर्मा बुरी तरह चोटिल, पूरी चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर