पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) दुनिया के सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है और कई पाकिस्तानी खिलाड़ी वर्ल्ड के टॉप खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। मौजूदा समय में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कराची के मैदान पर 313 रन बनाकर इतिहास रच रखा है।
इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रचा है इतिहास
दरअसल, जिस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कराची के मैदान पर 313 रन की ऐतिहासिक पारी खेली है। वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज यूनिस खान (Younis Khan) हैं। यूनिस ने अपने क्रिकेट करियर में कई शतक लगाए हैं। लेकिन साल 2009 में उनके बल्ले से निकली 313 रन की पारी सबसे बेहतरीन है। यूनिस खान ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कराची के मैदान पर 55.10 की स्ट्राइक रेट से तिहरा शतक जड़ा था।
55.10 की स्ट्राइक रेट से कुटे थे रन
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज यूनिस खान ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 568 गेंदों में 313 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 4 छक्के जड़े थे। उन्होंने यह कारनामा दूसरी पारी में किया था। बताते चलें कि यूनिस खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 56 शतक जड़े हैं। लेकिन उनके बल्ले से निकली यह पारी उनके क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम ने 765 रन बनाए थे। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रा रहा था।
ड्रा पर खत्म हुआ था मैच
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 644 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद पाक टीम ने भी बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया और 6 विकेट के नुकसान पर 765 रन बना डाले। इसके बाद पारी को घोषित कर दिया। हालांकि इस दौरान श्रीलंका 121 रनों से पीछे हो गई। थर्ड पारी में श्रीलंकाई टीम ने खेल ख़त्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए और मैच ड्रा हो गया।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के उपकप्तान, तो कप्तानी का सेहरा सजा इस खिलाड़ी के सिर