6,6,6,6,6,4,4,4,4.... Virat Kohli mistook ODI for T10, made a fool of the bowlers and hit a stormy century in just 52 balls

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को सबसे बड़ा भुलक्कड़ खिलाड़ी समझा जाता है और कई बार वह मैदान पर चीजों के भूलते दिखाई दिए हैं। अक्सर वह जब भी कोई चीज भूलते हैं फैंस का भरपूर मनोरंजन होता है। लेकिन जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे को टी10 समझने की भूल की तो विरोधी टीम के सभी फैंस सदमें में पहुंच गए और वह आज भी उस सदमें में हैं।

चूंकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे को टी10 फॉर्मेट समझ महज 52 गेंदों पर शतक जड़ दिया। तो आइए किंग कोहली की इस दमदार शतकीय पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

वनडे को टी10 समझ Virat Kohli ने रचा इतिहास

virat kohli 52 ball 100

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं, जिसे आने वाले समय में कई खिलाड़ी आसानी से तोड़ सकते हैं। लेकिन साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जो किया था आज 10 सालों के बाद भी कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है।

साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए महज 52 गेंदों पर शतक जड़ दिया।

52 गेंदों पर विराट ने जड़ा था शतक

India vs Australia,

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 8 चौकों के अलावा 7 छक्के भी जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 362/1 रन बनाकर मुकाबले को 9 विकटों से जीत लिया था। इस दौरान इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 141 रनों की पारी खेली थी।

कुछ ऐसा है मुकाबले का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्ज बेली ने सबसे अधिक 92 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के 360 रनों के टारगेट को इंडिया ने महज 43.3 ओवरों में 362/1 रन बनाकर चेस कर लिया था। इस बीच रोहित, विराट के अलावा धवन ने भी 95 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर लिट्टन दास ने मचाया कोहराम, 274 रन की ऐतिहासिक पारी खेल पूरी दुनिया के उड़ाए होश