6,6,6,6,6,4,4,4,4,4....758 मिनट, 560 बॉल, 353 रन, भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने रणजी में ठोका तिहरा शतक 1

टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं। हालांकि, अभी घरेलु क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) खेला जा रहा है।

जहां कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताएंगे। जिसने टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच से ज्यादा खेला है। लेकिन उसके द्वारा रणजी ट्रॉफी में एक बेहतरीन पारी खेली गई है। जिसे आज भी फर्स्ट क्लॉस में सबसे बेहतरीन इनिंग मानी जाती है।

Advertisment
Advertisment

इस भारतीय बल्लेबाज ने ठोका था तिहरा शतक

6,6,6,6,6,4,4,4,4,4....758 मिनट, 560 बॉल, 353 रन, भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने रणजी में ठोका तिहरा शतक 2

बता दें कि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें है वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण हैं। लक्ष्मण टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाज हैं। जिसके चलते वह भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि, आज हम आपको बताएंगे रणजी ट्रॉफी 2000 की जिसमें लक्ष्मण ने शानदार बल्लेबाजी की थी और तिहरा शतक लगाया था।

यह मुकाबला हैदराबाद और मैसूर के बीच खेला गया था। जिसमें वीवीएस लक्ष्मण ने हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए 353 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 52 चौके और 2 छक्के लगाए थे। हालांकि, यह सेमीफाइनल मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था।

लक्ष्मण ने खेले थे 560 मिनट

आपको बता दें कि, रणजी ट्रॉफी 2000 में हैदराबाद और मैसूर के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार बल्लेबाजी की थी। क्योंकि, उन्होंने पहली पारी में 560 मिनट बल्लेबाजी की थी। लक्ष्मण ने करीब 9 घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी की थी।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते उनकी यह पारी और भी खास मानी जाती है। लक्ष्मण की शानदार बल्लेबाजी के चलते हैदराबाद टीम पहली ही पारी में 711 रन बनाने में सफल रही थी। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण की यह पारी उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बेस्ट पारी भी है और यही स्कोर उनका बेस्ट स्कोर भी है।

6,6,6,6,6,4,4,4,4,4....758 मिनट, 560 बॉल, 353 रन, भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने रणजी में ठोका तिहरा शतक 3

खेल चुकें हैं 100 से ज्यादा टेस्ट मैच

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 1996 में डेब्यू किया था। जबकि उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2012 में खेला था। वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के लिए 134 टेस्ट मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 225 पारियों में 45 की औसत से 8781 रन बनने में सफल रहे। जबकि लक्ष्मण के नाम टेस्ट में 56 अर्धशतक और 17 शतक हैं।

Also Read: 37 चौके-5 छक्के…इस भारतीय बल्लेबाज ने क्रिकेट जगत में रचा इतिहास, सहवाग से ज्यादा भी खतरनाक बैटिंग की, चंद घंटो में बनाया तिहरा शतक