हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की और पहले ही मैच में एक ऐतिहासिक शतक जड़ दिया। हिटमैन रोहित शर्मा ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ा। उन्होंने 94 गेंदों में 155 रनों की तूफानी पारी खेली। तो आइए बिना किसी देरी उनके इस दमदार ऐतिहासिक पारी के बारे में थोड़ा विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।
Rohit Sharma ने जड़ा दमदार शतक
बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलते दिखाई दिए। इस दौरान मुंबई की ओर से ओपनिंग करते हुए उन्होंने 94 गेंदों में 155 रनों की दमदार पारी खेली। उन्होंने 18 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनके बल्ले से 164.89 की स्ट्राइक रेट से रन आए। उनके दमदार ऐतिहासिक पारी के बलबूते मुंबई की टीम ने 30.3 ओवर में 8 विकेट रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
रोहित शर्मा का फास्टेस्ट लिस्ट ए शतक

इस दौरान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 62 गेंदों में शतक पूरा कर लिया, जो कि उनके लिस्ट ए करियर का फास्टेस्ट शतक है। यह शतक उनके ओवरऑल लिस्ट करियर का 37वां शतक भी रहा और अब उनके नाम प्रोफेसनल क्रिकेट में कुल 74 शतक हो गए हैं।
TAKE A BOW, ROHIT SHARMA. 🫡
– 155 (94) with 18 fours and 9 sixes in a 237 run chase in the Vijay Hazare Trophy. 🤯
THE HITMAN IS UNSTOPPABLE AT 38..!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/YbkuvuWSFJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2025
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बेहतरीन पारी की तो हमने बात कर ली तो अब इस पूरे मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं। तो बता दें कि यह मैच मुंबई और सिक्किम क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में जब टॉस उछाला गया तो वो सिक्किम टीम ने जीता और पहले बैटिंग का निर्णय किया।
उस टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। इस दौरान इसके टॉप रन गेटर रहे इसके विकेटकीपर बल्लेबाज आशीष थापा, जिन्होंने 79 रनों की पारी खेली। उनके अलावा साई सात्विक और क्रान्थी कुमार के बल्ले से 34-34 रन आए। मुंबई क्रिकेट टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट वहीं तुषार देशपांडे, तनुज कोटियान, सम्स मुलानी और मुशीर खान ने एक-एक विकेट अर्जित किया।
इस तरह से मुंबई को मिला 237 रनों का लक्ष्य, जिसे उस टीम ने 30.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मुंबई क्रिकेट टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 155 रन बनाए। वहीं दूसरे टॉप रन गेटर रहे अंगकृष रघुवंशी, जो 38 रन पर आउट हो गए। मुशीर खान ने भी इस दौरान 27 रनों की पारी खेली और जीत में योगदान दिया। विरोधी टीम की ओर से क्रान्थी कुमार और अंकुर ने एक-एक विकेट अर्जित किया।
FAQs
लिस्ट ए क्रिकेट में रोहित शर्मा ने कितने शतक जड़े हैं?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. ईशान किशन का बल्ला विजय हजारे में भी बोला, मात्र 33 गेंदों पर जड़ा शतक, ठोक डाले कुल इतने रन